ETV Bharat / state

राम कृपाल यादव बोले- 'बिहार की सत्ता संभल नहीं रही है तो नीतीश कुमार जल्द दें त्यागपत्र' - सांसद रामकृपाल यादव

छपरा में जहरीली शराब पीने से हुई मौत (Bihar Hooch Tragedy) की गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है. शनिवार को मौत का आंकड़ा कथित रूप से 75 तक पहुंच गया. इस मसले पर विधानसभा में भी खूब हंगामा हुआ था. शनिवार को भाजपा ने पूरे राज्य में विरोध मार्च निकाल कर राज्य सरकार पर हमला किया. राजधानी पटना से सटे बिक्रम विधानसभा में भाजपा पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका.

भाजपा
भाजपा
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 9:39 PM IST

पटना: बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर विपक्षी दल के नेताओं के द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. राजधानी पटना से सटे बिक्रम विधानसभा में शनिवार को भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाये. इस दौरान भाजपा के स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव, भाजपा पटना जिला ग्रामीण जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार एवं पूर्व विधायक आशा सिन्हा भी मौजूद रहीं.

इसे भी पढ़ेंः 'जो पिएगा वो मरेगा तो क्या जो पिलाएगा वो ऐश करेगा'.. CM नीतीश पर चिराग का हमला


विरोध मार्च निकालाः मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने से पूर्व भाजपा के द्वारा विरोध मार्च निकाला गया. मार्च बिक्रम प्रखंड मुख्यालय से होते हुए चौक तक गया. जहां भाजपा पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता के अलावा स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. वहीं इसके अलावा महिला नेत्री भी इस विरोध मार्च में शामिल थीं. इस मौके पर भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद भी जहरीली शराब से 100 से ज्यादा लोगो की मौतें हुई हैं. लेकिन. हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साफ कह रहे हैं कि मुआवजा नहीं दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः 'जो पीएगा, वो मरेगा' के बयान पर गिरिराज ने CM नीतीश को घेरा, कहा-'पहले अपनी गलती कबूल करे'

सत्ता संभल नहीं रहीः अगर शराबबंदी है तो बिहार शराब कैसे बन रही और बेची जा रही है. सांसद ने कहा कि इसी को लेकर पटना जिला ग्रामीण भाजपा के द्वारा विक्रम विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया और विरोध मार्च निकाला गया. यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि अगर बिहार की सत्ता संभल नहीं रही है तो नीतीश कुमार जल्द से जल्द त्यागपत्र दे दें. नहीं तो आने वाले समय में और मौतें होंगी.


'बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद भी जहरीली शराब से 100 से ज्यादा लोगो की मौतें हुई हैं. लेकिन. हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साफ कह रहे हैं कि मुआवजा नहीं दिया जाएगा. अगर बिहार की सत्ता संभल नहीं रही है तो नीतीश कुमार जल्द से जल्द त्यागपत्र दे दें'- रामकृपाल यादव, सांसद

पटना: बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर विपक्षी दल के नेताओं के द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. राजधानी पटना से सटे बिक्रम विधानसभा में शनिवार को भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाये. इस दौरान भाजपा के स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव, भाजपा पटना जिला ग्रामीण जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार एवं पूर्व विधायक आशा सिन्हा भी मौजूद रहीं.

इसे भी पढ़ेंः 'जो पिएगा वो मरेगा तो क्या जो पिलाएगा वो ऐश करेगा'.. CM नीतीश पर चिराग का हमला


विरोध मार्च निकालाः मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने से पूर्व भाजपा के द्वारा विरोध मार्च निकाला गया. मार्च बिक्रम प्रखंड मुख्यालय से होते हुए चौक तक गया. जहां भाजपा पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता के अलावा स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. वहीं इसके अलावा महिला नेत्री भी इस विरोध मार्च में शामिल थीं. इस मौके पर भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद भी जहरीली शराब से 100 से ज्यादा लोगो की मौतें हुई हैं. लेकिन. हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साफ कह रहे हैं कि मुआवजा नहीं दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः 'जो पीएगा, वो मरेगा' के बयान पर गिरिराज ने CM नीतीश को घेरा, कहा-'पहले अपनी गलती कबूल करे'

सत्ता संभल नहीं रहीः अगर शराबबंदी है तो बिहार शराब कैसे बन रही और बेची जा रही है. सांसद ने कहा कि इसी को लेकर पटना जिला ग्रामीण भाजपा के द्वारा विक्रम विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया और विरोध मार्च निकाला गया. यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि अगर बिहार की सत्ता संभल नहीं रही है तो नीतीश कुमार जल्द से जल्द त्यागपत्र दे दें. नहीं तो आने वाले समय में और मौतें होंगी.


'बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद भी जहरीली शराब से 100 से ज्यादा लोगो की मौतें हुई हैं. लेकिन. हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साफ कह रहे हैं कि मुआवजा नहीं दिया जाएगा. अगर बिहार की सत्ता संभल नहीं रही है तो नीतीश कुमार जल्द से जल्द त्यागपत्र दे दें'- रामकृपाल यादव, सांसद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.