ETV Bharat / state

चरमा पंचायत में राकेश कुमार निरंजन जीते पैक्स चुनाव - Rakesh Kumar Niranjan

मसौढ़ी के चरमा पंचायत में कुल 211 वोट से राकेश कुमार निरंजन जीते. चरमा पंचायत में 81% वोट पोल हुआ था. बताया जा रहा है चरमा में एकपक्षीय वोट पड़ा है.

राकेश कुमार निरंजन
राकेश कुमार निरंजन
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 9:42 PM IST

पटना: पैक्स चुनाव को लेकर हुए मतदान में मसौढ़ी के चरमा पंचायत में कुल 81. 24% मतदान हुआ. संपन्न मतगणना के बाद मसौढ़ी के चरमा पंचायत में कुल 211 वोट से राकेश कुमार निरंजन जीते.

राकेश कुमार निरजंन जीते पैक्स चुनाव
मसौढ़ी के चरमा पंचायत में पैक्स के चुनावी नतीजे आने के बाद चरमा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के रूप मे राकेश कुमार निरजंन ने 211 वोट से जीत हासिल की है. चरमा पंचायत में दो उम्मीदवारों की आमने सामने की लडाई थी. जहां फूलमती देवी और राकेश कुमार निरंजन के बिच चुनावी लड़ाई था. मतगणना के बाद राकेश कुमार निरंजन के जीत हासिल की है.

पढ़ें: नीतीश कुमार पार्टी नेताओं को पिलाएंगे महापुरुषों के सिद्धांत की घुट्टी, तीन दिन का होगा प्रशिक्षण शिविर

चरमा पंचायत में एकपक्षीय वोट पड़ा
चुनाव पर्यवेक्षक की माने तो चरमा पंचायत मे कुल चार मतदान केंद्र बनाये गये थे, जहां 1,367 मतदाताओं की संख्या थी. मतदान 12 बजे तक ही क्लीयर हो चुका था. हलांकि मतदान का वक्त सुबह सात बजे से दो बजे तक होना था, लेकिन बारह बजे तक ही मतदान हो चुके थे. जहां 81% वोट पोल हुआ था. बताया जा रहा है चरमा में एकपक्षीय वोट पड़ा है.

पटना: पैक्स चुनाव को लेकर हुए मतदान में मसौढ़ी के चरमा पंचायत में कुल 81. 24% मतदान हुआ. संपन्न मतगणना के बाद मसौढ़ी के चरमा पंचायत में कुल 211 वोट से राकेश कुमार निरंजन जीते.

राकेश कुमार निरजंन जीते पैक्स चुनाव
मसौढ़ी के चरमा पंचायत में पैक्स के चुनावी नतीजे आने के बाद चरमा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के रूप मे राकेश कुमार निरजंन ने 211 वोट से जीत हासिल की है. चरमा पंचायत में दो उम्मीदवारों की आमने सामने की लडाई थी. जहां फूलमती देवी और राकेश कुमार निरंजन के बिच चुनावी लड़ाई था. मतगणना के बाद राकेश कुमार निरंजन के जीत हासिल की है.

पढ़ें: नीतीश कुमार पार्टी नेताओं को पिलाएंगे महापुरुषों के सिद्धांत की घुट्टी, तीन दिन का होगा प्रशिक्षण शिविर

चरमा पंचायत में एकपक्षीय वोट पड़ा
चुनाव पर्यवेक्षक की माने तो चरमा पंचायत मे कुल चार मतदान केंद्र बनाये गये थे, जहां 1,367 मतदाताओं की संख्या थी. मतदान 12 बजे तक ही क्लीयर हो चुका था. हलांकि मतदान का वक्त सुबह सात बजे से दो बजे तक होना था, लेकिन बारह बजे तक ही मतदान हो चुके थे. जहां 81% वोट पोल हुआ था. बताया जा रहा है चरमा में एकपक्षीय वोट पड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.