दिल्ली : भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने आज दिल्ली एम्स में कोरोना टीका का पहला डोज लिया. विवेक ठाकुर ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पूरा देश कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है.
'यह बेहद गर्व का विषय है कि भारत विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का साक्षी बन रहा है. पूरे विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है. वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है.'- विवेक ठाकुर, सांसद, राज्यसभा
ये भी पढ़ें- परेश रावल कोरोना वायरस से हुए संक्रमित
विवेक ठाकुर ने सभी को अफवाहों से दूर रहने और अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगवाने की अपील की. उन्होंने कहा कि भारतीय मूल की वैक्सीन का बनना और दुनिया के अनेकों देशों में दिया जाना. इस सदी की बड़ी और महान उपलब्धि है.