पटना: दानापुर में रेल गाड़ियों की पुरानी परिचालन पद्धति को समाप्त कर आधुनिक तकनीक पर आधारित रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कर लिया गया. इस महत्वपूर्ण कार्य में सैकड़ों अधिकारी और कर्मचारी ने अपना सहयोग दिया. उनके सराहनीय सहयोग के लिए गुरुवार को पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
रेलवे के कई कर्मचारी सम्मानित
पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने आरआरआई के कार्य मे लगे इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, मकैनिकल, ऐसेंटी, ऑपरेशनल,पर्सनल और कॉमर्शियल विभाग के सैकड़ों अधिकारी और कर्मचारियों को सम्मानित किया. उनके काम की सराहना की. महाप्रबंधक ने कहा कि दानापुर स्टेशन यार्ड में हुए आरआरआई कार्य भारतीय रेल का एक बड़ा कार्य था जिसे सभी के सहयोग और बेहतर प्लानिंग से सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया.
आरआरआई का काम संपन्न
उन्होंने कहा कि जब पटना जंक्शन पर आरआरआई का काम हुआ था तो काफी परेशानी और गड़बड़ी हुई थी. जिससे सबक लेते हुए दानापुर यार्ड का काम बेहतर तरीके से पूरा किया गया. महाप्रबंधक ने कहा कि पटना जंक्शन एक महत्वपूर्ण स्टेशन है और दानापुर यार्ड उसे सपोर्ट करता है. लिहाजा यहां आरआरआई का काम करना पूर्व मध्य रेल के लिए एक चुनौती थी. रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग ने इसे सफलता पूर्वक पूरा किया जिसके लिए वो धन्यवाद के पात्र हैं.
ट्रेनों का परिचालन होगा बेहतर
उन्होंने कहा कि दानापुर रेल मंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर इस पूरे काम के टीम लीडर थे. उन्होनें पूरी सतर्कता और बेहतर प्लानिंग के साथ इसे पूरा किया. गौरतलब है कि आरआरआई का काम पूरा होने के बाद ट्रेनों का परिचालन और बेहतर होगा. सुरक्षित परिचालन के साथ समय की बचत भी होगी.