पटना: पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद गुरुवार को बिहार के सभी जिलों की पुलिस लाइन में एक साथ छापेमारी की गई. अचानक देर रात हुई इस छापेमारी से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया.
जानकारी के मुताबिक, रेड में स्निफर डॉग के साथ बड़े पुलिस अधिकारियों को भी लगाया गया था. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से पुलिस मुख्यालय को यह शिकायत मिल रही थी कि पुलिसकर्मी शराब के धंधे में संलिप्त हैं, साथ ही पुलिस लाइन में ही शराब रखते हैं.
समस्तीपुर में सघन छापेमारी
समस्तीपुर पुलिस लाइन में हुई सघन छापेमारी में एसपी, मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में देर रात तक तलाशी ली गई. वहीं, बेगूसराय पुलिस लाइन में भी देर रात छापेमारी की गई. जिसमें, सदर डीएसपी, बलिया एएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई. हालांकि, किसी संदिग्ध सामान की बरामदगी नहीं हुई. इस बीच गोपालगंज पुलिस लाइन शराब मिलने की शिकायत थी. लेकिन यहां भी छापेमारी में कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ.
पटना पुलिस लाइन से बरामद शराब!
पटना पुलिस लाइन में भी एसएसपी उपेन्द्र शर्मा देर रात अचानक पहुंचे तो यहां हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, पुलिस लाइन परिसर में शराब की दो दर्जन से अधिक खाली बोतलें मिलीं. लेकिन अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है. फिलहाल, सूबे के सभी जिलों से जो अब तक रिपोर्ट सामने आई है. उसमें शराब या अवैध पदार्थ मिलने की बात सामने नहीं आई है.