पटना: नए साल में अवैध शराब माफिया राजधानी पटना सहित तमाम जिलों में शराब की खेप उतारने की फिराक में लगे हुए हैं. पटना की एक्साइज पुलिस उन शराब माफियाओं पर नकेल कसने की लगातार कोशिश कर रही है.
राजधानी पटना में लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है और पुलिस को सफलता भी मिल रही है. उत्पाद आयुक्त प्रहलाद कुमार ने नए साल के दौरान एक्साइज विभाग की सतर्कता की जानकारी देते हुए बताया है कि फिलहाल एक्साइज विभाग ने शराब बरामदगी और विनाष्टीकरण एक रिकॉर्ड कायम किया है.
इस साल लाखों लीटर शराब बरामद
अप्रैल 2020 से लेकर 23 दिसंबर 2020 तक कुल अवैध शराब विनाष्टीकरण मात्रा 139507.459 लीटर रही तो वहीं 2020-21 में कुल 33 वाहनों की नीलामी कर उत्पाद विभाग को 2447350.000 रुपया भी प्राप्त हुआ. वहीं, 1 अप्रैल 2020 से 27 मार्च 2020 तक 14 अभियुक्तों को ब्रेथ एनालाइजर और 268 अभियुक्तों को शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
''पटना में एक्साइज विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. न्यू ईयर को लेकर विभाग पूरी तरह से अलर्ट है''. -प्रहलाद कुमार, उत्पाद आयुक्त, पटना
2020 में पटना उत्पाद विभाग की छापेमारी, लाखों लीटर शराब जब्त
महीना | छापेमारी (स्थान) | बरामद |
मार्च | 89 | 2121.260 लीटर विदेशी शराब 5189 लीटर अवैध चुलाई |
अप्रैल | 184 | 507 लीटर अवैध शराब |
जून | 190 | 10036.830 लीटर अवैध विदेशी शराब 1175.60 लीटर अवैध चुलाई शराब |
जुलाई | 123 | 3302.195 लीटर अवैध शराब 1402 लीटर अवैध चुलाई शराब |
अगस्त | 293 | 2165.645 लीटर अवैध विदेशी शराब 2026 लीटर अवैध चुलाई शराब |
सितंबर | 388 | 3302.195 लीटर अवैध शराब 1402 लीटर अवैध चुलाई शराब |
अक्टूबर | 910 | 1942.125 लीटर अवैध विदेशी शराब 10157 अवैध चुलाई शराब |
नवंबर | 52 | 559.575 लीटर अवैध विदेशी शराब 3054.550 लीटर अवैध चुलाई शराब |
दिसंबर | 476 | 1855.945 लीटर अवैध शराब 1576.400 लीटर अवैध चुलाई शराब |
283 शराब माफियों को भेजा जेल
इसके साथ ही अप्रैल 2020 से दिसंबर 2020 तक कुल 283 शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा तो वहीं अवैध शराब ला रही कुल 149 वाहनों को भी जब्त किया है. मौजूदा वक्त में स्थिति यह है कि एक तरफ जहां पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है तो दूसरी तरफ शराब तस्कर लगातार शराब की तस्करी रहे हैं.