पटना: जिला के बाढ़ जेल में आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह के नेतृत्व में छापामारी की गई. अहले सुबह की गई छापामारी के दौरान कई आपत्तिजनक सामानों की बरामदगी भी हुई है. छापामारी के दौरान बाढ़ एसडीओ भी साथ थे. अचानक की गई छापेमारी से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया.
बाढ़ की सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को सूचना मिली थी कि जेल के कुछ कैदियों का बाहरी अपराधियों के साथ संपर्क बना हुआ है. इस सूचना के बाद पुलिस ने छापामारी की. मंगलवार तड़के तीन बजे आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीम जेल में प्रवेश कर गई. तीन घंटे तक सभी वार्डों की तलाशी ली गई.
मोबाइल और गांजा हुआ बरामद
वार्ड संख्या 1, 3, 4 और 7 की सघन तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान पुलिस को 3 मोबाइल फोन, मोबाइल फोन की बैटरी, लोहे के रॉड, सिगरेट, गुटखा, गांजा, गांजा काटने वाला चाकू मिला है. सभी सामानों को जब्त कर लिया गया है. एएसपी ने बताया कि छापामारी के दौरान कई तरह की अनियमितताएं पाई गई है, जिनकी विस्तृत रिपोर्ट बनाकर अधिकारियों को दी जा रही है.
दूसरी जेलों में स्थानांतरित होंगे कैदी
एएसपी ने कहा कि कुछ कैदियों को दूसरे जेल में भी भेजने की बात अधिकारियों ने कही है. गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर बाढ़ में माहौल काफी गर्म हो चुका है. पिछले दिनों बाढ़ के एक युवक की हत्या लखीसराय में कर दी गई थी. मामले को चुनावी रंजिश से जोड़कर भी देखा जा रहा है. पुलिस ने एहतियातन कदम उठाते हुए जेल में छापामारी की है.
इससे पहले भी हो चुकी है छापेमारी
हाल ही में बिहार के कई जिलों की जेलों में छापेमारी की जा चुकी है. बाढ़ जेल में हुई छापामारी से हड़कंप मच गया. एसडीओ के अलावा बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिंह, पंडारक थानाध्यक्ष रमण वशिष्ठ, एनटीपीसी थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह सहित अन्यपुलिस कर्मी शामिल थे.