पटना: आरजेडी उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का निमंत्रण दिया है. रधुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि अगर नीतीश कुमार एक बार फिर से आरजेडी के साथ आ जाते हैं, तो इसपर आश्चर्य नहीं होना चाहिए.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार कब पलटी मार दें कहा नहीं जा सकता है. वो एक बार नहीं, कई बार आरजेडी में आने के लिए चाह रहे थे. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि यदि नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ हैं तो उन्हें हमारे हिसाब से एकजुट हो जाना चाहिए.
'सुनिए आश्चर्य न मानिए'
वहीं, उपेंद्र कुशवाहा के नीतीश कुमार के बीजेपी को दूसरी बार धोखा देने वाले बयान पर रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि, नीतीश जी कब किधर जाएंगे ये कोई प्रेडिक्ट नहीं कर सकता है. उन्होंने नीतीश के आरजेडी के साथ आने पर कहा कि 'सुनिए आश्चर्य न मानिए'. इससे पहले भी दो बार प्रस्ताव आया था.
RJD उपाध्यक्ष का बयान
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी के नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी में जाने के सवाल पर राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि चूंकि मांझी जी हार गए हैं, इसलिए घूम रहे हैं. इधर-उधर जा रहे हैं तो इसपर क्या बोलें? हालांकि, रघुवंश प्रसाद सिंह ने यह भी कहा कि पर्व-त्यौहार में तो लोग एक-दूसरे के यहां जाते ही हैं.
'क्षेत्रीय पार्टियां हों एकजुट'
रघुवंश प्रसाद सिंह ने साथ ही कहा कि जीतन राम मांझी, उपेन्द्र कुशवाहा, मुकेश सहनी और राजद सभी पार्टियां मिलकर एक पार्टी बनाएं. रिजनल पार्टियां मिलकर एक पार्टी बनाएं तो उसका वजन रहेगा. गठबंधन से फायदा नहीं मिला. कार्यकर्ता से लेकर जनता तक अलग-थलग पड़े. नेता भी सिर्फ कागजी पन्नों पर एक हुए, सच्चाई में एक नहीं हुए. इसलिए गठबंधन का जो असर होना चाहिए था वह नहीं हुआ.