ETV Bharat / state

रघुवंश ने फोड़ा दूसरा लेटर बम, लालू पर परिवारवाद का लगाया आरोप - rjd

रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक और पत्र लिखा है. पत्र के जरिए रघुवंश प्रसाद सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल में एक परिवार के वर्चस्व का आरोप लगाया है. इसके साथ ही कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

रघुवंश प्रसाद सिंह
रघुवंश प्रसाद सिंह
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 10:56 PM IST

नई दिल्ली/ पटना: एक के बाद एक राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह धमाका किए जा रहे हैं. रघुवंश प्रसाद सिंह ने फिर एक लेटर बम फोड़ा है. इस पत्र के जरिए उन्होंने सीधे-सीधे लालू प्रसाद पर परिवारवाद का आरोप लगाया है.

दिल्ली के एम्स में 10 सितंबर को रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक और पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए रघुवंश प्रसाद सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल में एक परिवार के वर्चस्व का आरोप लगाया है. उन्होंने पूछा है कि क्या ऐसे ही लोकतंत्र में राजनीतिक दल चलते हैं? पार्टी के संगठन को लेकर भी उन्होंने सवाल खड़े किए हैं. उनका इशारा जगदानंद सिंह के तरफ है. उन्होंने पत्र जो लिखा है, उसके अनुसार पार्टी में पदों का हास्यास्पद बंटवारा किया गया है. जैसे सचिव से ज्यादा महासचिव पद बना दिए गए हैं. महासचिव को सचिव बना दिया गया है.

रघुवंश प्रसाद सिंह के तरफ से जारी दूसरा पत्र
रघुवंश प्रसाद सिंह के तरफ से जारी दूसरा पत्र

पद बंटवारे से हैं मायूस

रघुवंश प्रसाद सिंह ने लिखा है कि दुनिया में ही नहीं, इतिहास में भी कहीं नहीं देखने को मिलता है कि इतने बड़े जनाधार और कार्यकर्ताओं की फौज को बिना काम काज के बैठा दिया गया है. बता दें कि रघुवंश प्रसाद सिंह का पहला पत्र भी दिल्ली अस्पताल से 10 सितंबर को लिखा हुआ जारी किया गया था, जिसके जरिए उन्होंने लालू प्रसाद को पत्र लिखकर पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी थी.

पैसा लेकर टिकट बंटवारे का आरोप

11 सितंबर को एक और पत्र सामने आया है. उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वैशाली जिले के महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने की गुजारिश की गई है. लेकिन इस तीसरे पत्र ने पार्टी और लालू के परिवारवाद की पूरी तरह पोल खोल कर रख दी है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि पैसा लेकर टिकट की बंटवारे की जाती है.

नई दिल्ली/ पटना: एक के बाद एक राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह धमाका किए जा रहे हैं. रघुवंश प्रसाद सिंह ने फिर एक लेटर बम फोड़ा है. इस पत्र के जरिए उन्होंने सीधे-सीधे लालू प्रसाद पर परिवारवाद का आरोप लगाया है.

दिल्ली के एम्स में 10 सितंबर को रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक और पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए रघुवंश प्रसाद सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल में एक परिवार के वर्चस्व का आरोप लगाया है. उन्होंने पूछा है कि क्या ऐसे ही लोकतंत्र में राजनीतिक दल चलते हैं? पार्टी के संगठन को लेकर भी उन्होंने सवाल खड़े किए हैं. उनका इशारा जगदानंद सिंह के तरफ है. उन्होंने पत्र जो लिखा है, उसके अनुसार पार्टी में पदों का हास्यास्पद बंटवारा किया गया है. जैसे सचिव से ज्यादा महासचिव पद बना दिए गए हैं. महासचिव को सचिव बना दिया गया है.

रघुवंश प्रसाद सिंह के तरफ से जारी दूसरा पत्र
रघुवंश प्रसाद सिंह के तरफ से जारी दूसरा पत्र

पद बंटवारे से हैं मायूस

रघुवंश प्रसाद सिंह ने लिखा है कि दुनिया में ही नहीं, इतिहास में भी कहीं नहीं देखने को मिलता है कि इतने बड़े जनाधार और कार्यकर्ताओं की फौज को बिना काम काज के बैठा दिया गया है. बता दें कि रघुवंश प्रसाद सिंह का पहला पत्र भी दिल्ली अस्पताल से 10 सितंबर को लिखा हुआ जारी किया गया था, जिसके जरिए उन्होंने लालू प्रसाद को पत्र लिखकर पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी थी.

पैसा लेकर टिकट बंटवारे का आरोप

11 सितंबर को एक और पत्र सामने आया है. उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वैशाली जिले के महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने की गुजारिश की गई है. लेकिन इस तीसरे पत्र ने पार्टी और लालू के परिवारवाद की पूरी तरह पोल खोल कर रख दी है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि पैसा लेकर टिकट की बंटवारे की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.