पटना: आरजेडी के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मिलने आरजेडी कार्यालय पहुंचे हैं. लालू यादव के कमरे में इन दोनों के बीच बातचीत हो रही है. दोनों की ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है.
बता दें कि जब से जगदानंद सिंह आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष बने हैं, उसके बाद से लगातार रघुवंश प्रसाद सिंह जगदानंद सिंह के कार्य और उनकी नीतियों के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं. साथ ही लगातार खुलकर पार्टी कार्यालय में हो रहे बदलाव के विरोध में आवाज उठाते रहे हैं. ऐसे में जगदानंद सिंह से मिलने पहुंचे रघुवंश सिंह की मुलाकात को काफी अहम मानी जा रही है.
क्या कहते हैं सूत्र
सूत्रों के मुताबिक बहुत जल्द आरजेडी में जिला स्तर की कमेटियों के गठन की घोषणा होने वाली है और इसे लेकर ही जगदानंद सिंह और रघुवंश सिंह के बीच मुलाकात हो रही है. हालांकि मुलाकात में और क्या-क्या बातें हैं इसे लेकर अब तक जानकारी नहीं मिल पाई है.
दोनों की मुलाकात है अहम
आरजेडी कार्यालय में दोनों नेताओं के बीच मुलाकात को तब काफी अहम मानी जा रही है, जब प्रशांत किशोर को लेकर बिहार की सियासत में गहमा गहमी है. बता दें कि तेज प्रताप यादव ने जिस तरह से प्रशांत किशोर को पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया, उसके उलट जगदानंद सिंह ने कहा कि वह कभी भी प्रशांत किशोर को पार्टी में शामिल नहीं होने देंगे. इसके साथ-साथ पार्टी संगठन में बदलाव को लेकर भी इस मुलाकात को अहम मानी जा रही है.