पटना: बजट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज सरकार रेलवे का निजीकरण कर रही है. जब लालू यादव रेल मंत्री थे, तब सरकार को 90 हजार करोड़ का फायदा हुआ था. आज देखिए रेलवे की क्या स्थिति हो गई है.
'ये बजट आम लोगों के लिए नहीं'
विधानसभा में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि भले ही महिला वित्त मंत्री बजट पेश कर रही हों, लेकिन हमें इस बजट से कोई उम्मीद नहीं है. ये बजट आम लोगों के लिए नहीं है. ये बजट अमीरों और व्यापारियों के लिए है. राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग हमेशा से हो रही है. लेकिन इस बार के बजट में भी इस पर ध्यान नहीं दिया गया.
'गरीबों के लिए छलावा है बजट'
मालूम हो कि लोकसभा में आज मोदी सरकार 2.0 ने अपना पहला बजट पेश किया. भारत की वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने सदन में बजट पेश किया. लेकिन विपक्ष इस बजट को बेकार बता रहा है और इसे गरीबों के लिए सिर्फ छलावा करार दिया है.