पटना: बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग ने राजधानी पटना की दो योजनाओं सहित 9 जिले की 19 योजनाओं के लिए 161.26 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है. स्वीकृत योजनाओं से 56.14 किलोमीटर लंबाई के पथ निर्माण से संबंधित विभिन्न कार्य किए जाएंगे.
जिन जिलों की योजनाओं को स्वीकृति दी गई है उसमें पटना के अलावा किशनगंज, समस्तीपुर, औरंगाबाद, बक्सर, नवादा, दरभंगा और सहरसा जिला शामिल है. पटना जिले के लिए 10.58 करोड़ की दो योजनाओं की स्वीकृति मिली है. 3 जिलों में चार उच्चस्तरीय पुल का निर्माण किया जाएगा.
किस जिले को कितना मिला:-
- दरभंगा की दो योजनाओं के लिए 21.16 करोड़.
- सहरसा की 7 योजनाओं के लिए 20.28 करोड़.
- औरंगाबाद की दो योजनाओं के लिए 12.97 करोड़.
- बक्सर जिले की 2 योजनाओं के लिए 25.78 करोड़.
- नवादा जिले की 2 योजनाओं के लिए 20.30 करोड़.
- समस्तीपुर जिले के लिए 40 करोड़.
- किशनगंज के लिए 9.6 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए.
पथ निर्माण विभाग सड़क पुनर्निर्माण के साथ नए सड़क के निर्माण और पुलों के निर्माण पर यह राशि खर्च करेगी. इसके साथ ही रोड सुरक्षा को लेकर भी विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा.