पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से अपना पांव पसार रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 44,000 पहुंचने वाली है. संक्रमित मरीजों की संख्या में प्रतिदिन काफी इजाफा हो रहा है. इसको देखते हुए लोगों में काफी डर का माहौल है. वहीं पटना वासियों का कहना है कि बिहार में कोरोना बेलगाम हो गया है. इसको रोकने के लिए सरकार को फिर से लॉकडाउन लगाना चाहिए.
वहीं रामलखन यादव कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विजय कुमार प्रसाद ने बताया कि बिहार की जनता दो विपदा से अभी जूझ रही है. एक तो कोरोना वायरस और दूसरा बाढ़. अभी सबसे जरूरी है कि सरकार फिर से 15 दिनों का लॉकडाउन लगाएं. अगर लॉकडाउन नहीं रहेगा तो कोरोना के मामलों में और भी तेजी से वृद्धि होगी. इसलिए लॉकडाउन लगाना चाहिए और पूरी सख्ती के साथ इसका पालन भी करवाना चाहिए.
उचित व्यवस्था के साथ लगाया जाए लॉकडाउन
वहीं युवाओं ने इस मामले पर कहा कि अगर सरकार लॉकडाउन लगाती है तो जनता के लिए उचित व्यवस्था करनी होगी. लोग पिछले 4 महीनों से काफी परेशानी में है. अगर लॉकडाउन खोला जाता है तो गाइडलाइंस का पालन सख्ती से पालन भी करवाना होगा. उन्होने बताया कि अनलॉक-1 में देखा गया था कि काफी लोग सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे थे. जिसका खामियाजा आज पूरा बिहार भुगत रहा है.