पटना(दानापुर): बिहार में चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं, लेकिन दानापुर विधान सभा क्षेत्र में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह की कमी देखने को मिल रही है. स्थानीय विधायक के कामों से लोग खुश नहीं हैं. लोगों का कहना है कि तीन बार से जीतती आ रही विधायक आशा सिन्हा ने क्षेत्र का विकास ही नहीं किया है.
विकास के मुद्दे पर ही करेंगे वोट
दानापुर की जनता का कहना है कि हम बदलाव चाहते हैं और इस बार भी विकास को लेकर ही वोट करेंगे, लेकिन हमे जो अच्छा उम्मीदवार लगेगा उसी को हम अपना मत देने का काम भी करेंगे. लोगों ने बताया कि बीजेपी विधायक 15 साल से दानापुर में राज कर रही हैं, लेकिन आज तक इलाके के लोगों को जल जमाव की समस्या से छुटकारा नहीं दिला सकीं हैं.
विधायक बदलने के मूड में दानापुर की जनता
बता दें लोगों में इस बार बदलाव का असर दिख रहा हैं. दानापुर में पिछले 15 सालों से बीजेपी विधायक ने विकास नहीं किया है, इसलिये इस बार दानापुर के लोग विधायक बदलने के मूड में हैं.