ETV Bharat / state

पटना: बढ़ती महंगाई के खिलाफ जागरूक जनता पार्टी का विरोध प्रदर्शन

पटना में जागरूक जनता पार्टी ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, लूट, हत्या और दुष्कर्म की बढ़ती वारदातों को लेकर नीतीश सरकार को घेरा. पार्टी ने गर्दनीबाग धरना स्थल पर विरोध प्रदर्शन किया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर कुमार ने कहा कि सरकार ने लोगों को रोजगार देने की बात की थी, लेकिन इन दिनों बिहार में रोजगार के अवसर के नाम पर कुछ नहीं हो रहा है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 4:31 PM IST

पटना: बढ़ती महंगाई के खिलाफ जागरूक जनता पार्टी ने बिहार प्रदेश संयोजक आलोक कुमार के नेतृत्व में गर्दनीबाग धरना स्थल पर विरोध प्रदर्शन किया. जागरूक जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी भी की. जागरूक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, लूट, हत्या और दुष्कर्म की वारदातें बढ़ी हैं. शराब माफिया और अपराधी फल फूल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- MLC सीट नहीं मिलने पर मांझी का छलका दर्द, राज्य में शराबबंदी को बताया नौटंकी

''पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है. महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. हमारी मांग है कि केंद्रीय करों में कटौती कर महंगाई पर नियंत्रण किया जाए. इतना ही नहीं सरकार को हर व्यक्ति की आमदनी बढ़ाने के बाद महंगाई बढ़ानी चाहिए, लेकिन सरकार ऐसा नहीं कर रही है. महंगाई पहले बढ़ गई आमदनी पहले से भी कम हो गई. बेरोजगारी चरम सीमा पर है''- सिकंदर कुमार, प्रदेश अध्यक्ष, जागरूक जनता पार्टी

'रोजगार के लिए नहीं किया काम'
रोजगार और नौकरी पेशा के लिए बिहार के पुराने कल-कारखानों को भी नहीं खोला गया है. 21वीं सदी में बिहार इतना पिछड़ा राज्य है, जहां के लोगों को ठेकेदारी में मजदूरी करने दूसरे प्रदेश जाना पड़ता है. 16 वर्षों में पलायन बढ़ता जा रहा है. बिहार प्रतिभा के मामले में काफी धनी राज्य है, लेकिन बिहार सरकार अभी जाति धर्म के आंकड़ों में अटकी हुई है.

देखिए रिपोर्ट

'अपराध नियंत्रण पर सरकार फेल'
वहीं, जागरूक जनता पार्टी ने साफ तौर पर कहा कि सरकार बिहार के विकास की बात करती है, लेकिन अपराध नियंत्रण कैसे होगा इस पर विचार नहीं करती है. अपनी कमियों को छुपाने का प्रयास बिहार सरकार करती है. सरकार ने लोगों को रोजगार देने की बात की थी, लेकिन इन दिनों बिहार में रोजगार के अवसर के नाम पर कुछ नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ें- पटना: मंदिर से भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की मूर्ति चोरी, जांच में जुटी पुलिस

'लगातार बढ़ रहा क्राइम का ग्राफ'
ऐसे में आने वाले दिनों में बेरोजगारी बढ़ेगी और लोग अपना जीवन यापन के लिए क्राइम की ओर बढ़ेंगे. जिससे आने वाले दिनों में क्राइम का ग्राफ और अधिक बढ़ेगा. सरकार महंगाई को लेकर अगर निर्णय नहीं लेती है, तो आने वाले दिनों में जागरूक जनता पार्टी गांव-गांव तक धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को घेरने और लोगों की आवाज उठाने का काम करेगी.

पटना: बढ़ती महंगाई के खिलाफ जागरूक जनता पार्टी ने बिहार प्रदेश संयोजक आलोक कुमार के नेतृत्व में गर्दनीबाग धरना स्थल पर विरोध प्रदर्शन किया. जागरूक जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी भी की. जागरूक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, लूट, हत्या और दुष्कर्म की वारदातें बढ़ी हैं. शराब माफिया और अपराधी फल फूल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- MLC सीट नहीं मिलने पर मांझी का छलका दर्द, राज्य में शराबबंदी को बताया नौटंकी

''पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है. महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. हमारी मांग है कि केंद्रीय करों में कटौती कर महंगाई पर नियंत्रण किया जाए. इतना ही नहीं सरकार को हर व्यक्ति की आमदनी बढ़ाने के बाद महंगाई बढ़ानी चाहिए, लेकिन सरकार ऐसा नहीं कर रही है. महंगाई पहले बढ़ गई आमदनी पहले से भी कम हो गई. बेरोजगारी चरम सीमा पर है''- सिकंदर कुमार, प्रदेश अध्यक्ष, जागरूक जनता पार्टी

'रोजगार के लिए नहीं किया काम'
रोजगार और नौकरी पेशा के लिए बिहार के पुराने कल-कारखानों को भी नहीं खोला गया है. 21वीं सदी में बिहार इतना पिछड़ा राज्य है, जहां के लोगों को ठेकेदारी में मजदूरी करने दूसरे प्रदेश जाना पड़ता है. 16 वर्षों में पलायन बढ़ता जा रहा है. बिहार प्रतिभा के मामले में काफी धनी राज्य है, लेकिन बिहार सरकार अभी जाति धर्म के आंकड़ों में अटकी हुई है.

देखिए रिपोर्ट

'अपराध नियंत्रण पर सरकार फेल'
वहीं, जागरूक जनता पार्टी ने साफ तौर पर कहा कि सरकार बिहार के विकास की बात करती है, लेकिन अपराध नियंत्रण कैसे होगा इस पर विचार नहीं करती है. अपनी कमियों को छुपाने का प्रयास बिहार सरकार करती है. सरकार ने लोगों को रोजगार देने की बात की थी, लेकिन इन दिनों बिहार में रोजगार के अवसर के नाम पर कुछ नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ें- पटना: मंदिर से भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की मूर्ति चोरी, जांच में जुटी पुलिस

'लगातार बढ़ रहा क्राइम का ग्राफ'
ऐसे में आने वाले दिनों में बेरोजगारी बढ़ेगी और लोग अपना जीवन यापन के लिए क्राइम की ओर बढ़ेंगे. जिससे आने वाले दिनों में क्राइम का ग्राफ और अधिक बढ़ेगा. सरकार महंगाई को लेकर अगर निर्णय नहीं लेती है, तो आने वाले दिनों में जागरूक जनता पार्टी गांव-गांव तक धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को घेरने और लोगों की आवाज उठाने का काम करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.