पटना(मसौढ़ी): अनुमंडल कार्यालय पर आज राशन उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा किया. राशन दुकान दूर होने के कारण परेशान उपभोक्ता नजदीक की राशन दुकान से राशन देने की मांग कर रहे थे. अपनी मांग को लेकर लोगों ने अनुमंडल कार्यालय पर घंटों विरोध प्रदर्शन किया.
दरअसल, मसौढ़ी प्रखंड के देवरिया पंचायत के देवरिया, अकौना और राजाचक के सैकड़ों ग्रामीणों का नाम बगल के गांव खैनियाचक में जोड़ दिया गया है. जिसकी दूरी तकरीबन 3 किलोमीटर है. ऐसे में ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है. इतनी दूरी तय कर राशन कार्ड का उठाव करना इनके लिए मुश्किल हो रहा है.
अनुमंडल कार्यालय पर हुआ विरोध प्रदर्शन
आजिज होकर सभी उपभोक्ताओं ने आज अनुमंडल कार्यालय पर पहुंचकर घंटों विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामिणों ने अनुमंडल पदाधिकारी से मांग की कि हम सबों का राशन का उठाव पहले से जिस डीलर के यहां से हो रहा था वहीं कर दिया जाए. उपभोक्ताओं ने कहा कि राशन उठाव देवरिया गांव के जनववितरण दुकानदार के यहां ही किया जाये.
ये भी पढ़ेंः बजट सत्र: माले के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, कहा- गरीबों को नहीं मिल रहा न्याय
जांच के बाद उठाया जाएगा उचित कदम
बता दें कि राशन उठाव को लेकर देवरिया समेत तीन गांव के सैकड़ों उपभोक्ता परेशान हैं. ये लोग आंदोलन के मूड में नजर आ रहे हैं. ऐसे में अनुमंडल अधिकारी ने बताया कि मामला दूरी का है, जिसकी जांच करवाई जा रही है, जांच कर उचित कदम उठाया जाएगा.