पटनाः पटना गया रेलखंड (Patna Gaya railway section) के नदवां रेलवे स्टेशन के समीप समपार फाटक बनाने की मांग को लेकर चल रहे धरना अब अनशन में तब्दील हो गया है. 19 लोग आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. जब तक मांग पूरी नहीं होगी, तब तक वे लोग अनशन पर बैठे रहने की चेतावनी दे रहे हैं. उसी दौरान पटना गया रोड से मुख्यमंत्री का काफिला गुजर रहा था, अनशनकारियों ने उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन जैसे ही मुख्यमंत्री का काफिला अनशनकारियों के समीप पहुंचा रूट डायवर्ट कर दूसरे रास्ते से काफिला चला गया, जिससे नाराज होकर अनशनकारियों ने कहा कि विकास के नाम का झूठा दावा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- पटना के मसौढ़ी में रेलवे फाटक की मांग को लेकर धरना, बुधवार से आमरण अनशन का ऐलान
19 लोग अनशन पर बैठेः पटना गया रेलखंड के नदवां रेलवे स्टेशन के समीप समपार फाटक बनाने की मांग हो रही है. अनशन की शुरुआत होते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गई है. कई पदाधिकारी विजिट करने पहुंच रहे हैं. निरीक्षण करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि अवैध रेलवे क्रॉसिंग के नाम पर कई जगहों पर क्रॉसिंग को बंद किया जा रहा है, ऐसे में नदवां के बगल में क्रॉसिंग को बंद किया गया है, जिससे तकरीबन 113 गांव का आवागमन बाधित हो गया है. ना इस रास्ते से एंबुलेंस जा रहा है, ना कोई स्कूल बस जा रही है और ना कोई राहगीर ही जा पा रहे हैं. ऐसे में लोग अब धरना पर बैठ गए थे. प्रशासनिक वार्ता बेनतीजा होने से आजिज होकर 19 लोग अनशन पर बैठ गए हैं और आगामी 12 तारीख को रेल चक्का जाम करने की चेतावनी भी दे रहे हैं.
1996 से चल रही है लड़ाईः नदवां रेलवे स्टेशन के समीप समपार फाटक बनाने की मांग को लेकर चल रहा धरना अब अनशन में तब्दील हो गयी है. अनशनकारियों ने बताया कि यह लड़ाई 1996 से चल रही है, जब रामविलास पासवान और केंद्रीय राज्य मंत्री को समपार फाटक बनाने की मांग की गई थी, उन्होंने आश्वासन भी दिया था, लेकिन तबसे लेकर आज तक ठंडे बस्ते में डाल दिया है, इससे आजिज होकर अब हम सभी लोग आंदोलन पर उतारू हो गए हैं. जब तक यह मांग पूरी नहीं होगी, आंदोलन चलते रहेगा.
सीएम का डायवर्ट हुआ रूटः वहीं पटना-गया रूट से मुख्यमंत्री का काफिला गुजरते वक्त भी अनशनकारियों ने बात करने की कोशिश की लेकिन मुख्यमंत्री ने उनसे बात नहीं की. रूट डायवर्ट कर दूसरे रास्ते से निकल गए. इसको लेकर अनशनकारियों ने कहा कि नीतीश कुमार के विकास का दावा झूठा है. सैकड़ों गांवों के लोग परेशान हैं, लेकिन मुख्यमंत्री को इस समस्या को नहीं देख रहे हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP