पटना: जन अधिकार पार्टी के प्रमुख राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की रिहाई की मांग को जाप समर्थकों ने राजधानी से सटे मसौढ़ी में प्रदर्शन किया. इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
ये भी पढ़ेंः पप्पू यादव की रिहाई के लिए रंजीत रंजन ने दी भूख हड़ताल की धमकी, बोलीं- 'नीतीश जी आपने छेड़ा है...हम भी छोड़ेंगे नहीं'
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी, सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी का अर्थी जुलूस निकाला और मसौढ़ी डीह के श्मशान घाट पर पुतला दहन किया.
युवा परिषद के प्रदेश महासचिव विकास यादव ने कहा ‘सरकार ने झूठे मुकदमे में सरकार पप्पू यादव को जेल भेजा है. उन्हें जल्द से जल्द रिहा करना होगा, नहीं हो उग्र आंदोलन किया जाएगा.'