पटना: वेब सीरीज तांडव को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वेब सीरीज के खिलाफ जिले के दरियापुर फकीरबारा मस्जिद के सामने पटना कॉलेजिएट स्कूल ग्राउंड में लोजपा की ओर से गधा जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में सैफ अली खान और अली अब्बास सहित कई बॉलीवुड हस्तियों की तस्वीर गधे को पहना कर घुमाया गया.
ये जुलूस हिंदू आस्था को ठेस पहुंचाने, भगवान राम और शिव पर अभद्र टिप्पणी करने और उनका मजाक उड़ाने के विरोध में निकाला गया है. इस वेब सीरीज को लेकर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी ट्वीट कर विरोध दर्ज करवाया है. चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा है कि " तांडव जैसी वेब सीरीज ना सिर्फ समाज को बरगलाती है बल्कि समाज को बांटती भी है. कई सामाजिक और राजनैतिक संगठनों ने वेब सीरीज के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाया है. लोजपा किसी भी धर्म के देवी- देवताओं के उपहास उड़ाने के खिलाफ है."
-
तांडव जैसी वेब सिरीस ना सिर्फ़ समाज को बरगलाती है बल्कि समाज को बाँटती भी है।कई सामाजिक और राजनैतिक संगठनो ने वेब सिरीस के विरुध F.I.R किया है। लोक जनशक्ति पार्टी @LJP4India किसी भी धर्म के देवी देवताओं के उपहास उड़ाने के ख़िलाफ़ है।#Tandav
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) January 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">तांडव जैसी वेब सिरीस ना सिर्फ़ समाज को बरगलाती है बल्कि समाज को बाँटती भी है।कई सामाजिक और राजनैतिक संगठनो ने वेब सिरीस के विरुध F.I.R किया है। लोक जनशक्ति पार्टी @LJP4India किसी भी धर्म के देवी देवताओं के उपहास उड़ाने के ख़िलाफ़ है।#Tandav
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) January 21, 2021तांडव जैसी वेब सिरीस ना सिर्फ़ समाज को बरगलाती है बल्कि समाज को बाँटती भी है।कई सामाजिक और राजनैतिक संगठनो ने वेब सिरीस के विरुध F.I.R किया है। लोक जनशक्ति पार्टी @LJP4India किसी भी धर्म के देवी देवताओं के उपहास उड़ाने के ख़िलाफ़ है।#Tandav
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) January 21, 2021
पूरे देश में हो रहा विरोध
बता दें कि सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव का पूरा देश में विरोध हो रहा है. अब इसका विरोध लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने भी किया है. वेब सीरीज के डायरेक्टर के खिलाफ कई जगहों पर मामला दर्ज करवाया गया है.