पटना: 2005 में मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार ने एक नई परंपरा शुरू की थी, जहां हर साल के पहले दिन वो खुद और अपने कैबिनेट के सभी मंत्रियों के संपत्ति का ब्यौरा आम जनता के सामने पेश करते हैं. इसी परंपरा को एक बार फिर दोहराते हुए 1 जनवरी को नीतीश कुमार और उनके मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक किया.
बिहार सरकार की वेबसाइट पर नीतीश समेत सभी मंत्रियों की संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक कर दिया गया है. जारी डेटा के मुताबिक बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा सबसे अमीर मंत्री हैं. उनकी कुल संपत्ति 9,22,09,901 रुपये बताई गई.
सुरेश शर्मा की संपत्ति नीरज कुमार से 25 गुना अधिक
वहीं, सबसे कम संपत्ति सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार के पास है. उनकी संपत्ति 35.87 लाख रुपये है. इसके अलावा उन पर 27.36 लाख रुपये का कर्ज भी है. बता दें कि सुरेश शर्मा की संपत्ति नीरज कुमार से 25 गुना अधिक है. दिलचस्प ये है कि मंत्री सुरेश शर्मा के पास अपनी गाड़ी तक नहीं है. वहीं, मंत्री नीरज कुमार के पास हीरो होंडा मोटरसाइकिल है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संपत्ति:
हर बार की तरह इस बार भी नीतीश और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों की ओर से सौंपी गई संपत्ति सूची में कुछ दिलचस्प जानकारियां सामने आई हैं. नीतीश कुमार की ओर से घोषित संपत्ति के अनुसार उनके पास कैश के रूप में 38 हजार 39 रुपये हैं जबकि उनके बेटे निशांत के पास 9697 रुपये हैं.
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तीन बैंक खातों में 40 हजार रुपये जमा हैं.
- मुख्यमंत्री के पास एक ईकोस्पोर्ट गाड़ी है, जिसकी कीमत 11 लाख 32 हजार रुपये है.
- नीतीश के पास 65 हजार रुपये की दो सोने की और एक मोती जड़ी चांदी की अंगूठी है.
- CM नीतीश के पास 1 लाख 45 हजार रुपये की 10 गाय और 7 बछड़े हैं.
- मुख्यमंत्री के पास ऐसी, कूलर, माइक्रोवेव जैसे होम एप्लायंसेस है.
डिप्टी सीएम सुशील मोदी की संपत्ति:
वहीं, बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के पास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अधिक रुपया है. नीतीश कुमार के हाथ में जहां 38 हजार रूपये हैं, तो वहीं सुशील मोदी के हाथ में 44 हजार 300 रुपये हैं. वहीं उनके आश्रित के पास यानी पत्नी के पास 33 हजार 500 रुपया कैश है.
ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र यादव की संपत्ति:
- ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव के पास 60 हजार रुपये नकद हैं.
- बैंक में 99 लाख रुपये जमा है.
- पत्नी इंदिरा देवी के पास 25 हजार नकदी रुपये हैं और 45 हजार का सोना है.
- पत्नी के पास 3 लाख का सोना और 32 हजार की चांदी है.
- 70 लाख रुपए की अचल संपत्ति है. इसमें खेती योग्य जमीन, व्यवसाय जमीन और भवन है.
पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव की संपत्ति:
- 14200 नकद है.
- बैंक में तकरीबन 37 लाख रुपए जमा है.
- गाड़ी के नाम पर बजाज सुपर स्कूटर. जिसकी कीमत 5 हजार है. स्कूटर 1991 का मॉडल है.
- तकरीबन 56 लाख का जमीन है.
- कुल अचल संपत्ति 45 लाख 66 हजार का है.
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की संपत्ति:
- 55 हजार नकद है.
- पत्नी मंजू कुमारी के पास 45 हजार नकद है.
- एक एंबेस्डर और महिंद्रा एक्सयूवी 500 कार है.
- 90 लाख की अचल संपत्ति श्रवण कुमार के नाम है.
- इनकी पत्नी मंजू कुमारी के नाम तकरीबन 56 लाख की अचल संपत्ति है.