ETV Bharat / state

Patna Pirates vs Jaipur Pink Panthers: जयपुर पिंक पैंथर्स ने पटना पाइरेट्स को 5 प्वॉइंट से हराया

author img

By

Published : Oct 9, 2022, 7:06 PM IST

Updated : Oct 9, 2022, 8:47 PM IST

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2022) में आज ट्रिपल मुकाबला देखने को मिल रहा है. इसमें पहला मुकाबला पटना पाइरेट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स (JAI vs PAT) के बीच में खेला गया. जयपुर पिंक पैंथर्स ने पटना पाइरेट्स को 5 पॉइंट से हरा दिया. पढ़ें पूरी खबर

Patna Pirates vs Jaipur Pink Panthers
Pro Kabaddi 2022

पटना: प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 (Pro Kabaddi League Season 9) का सातवां मुकाबला आज जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) और पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) के बीच खेला गया. जयपुर पिंक पैंथर्स ने पटना पाइरेट्स को 5 पॉइंट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम (Kantirav Stadium Bangaluru) में (Patna Pirates vs Puneri Paltan) हुआ. जयपुर की टीम ने 35 प्वाइंट किए जबकि पटना 30 प्वाइंट ही बटोर सकी.

ये भी पढ़ें : पीकेएल: पटना पाइरेट्स ने अपने अच्छे खिलाड़ियों को रिटेन किया

जयपुर बनाम पटना : शुक्रवार को प्रो कबड्डी लीग (PKL 2022 Live) का तीसरा मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम यूपी योद्धा (UP Yoddha vs Jaipur Pink Panthers) के बीच खेला गया। ये मुकाबला बड़ा ही रोमांचक रहा पहले गुफ़ में असफल रहे प्आरदीप नरवाल ने दूसरे हॉफ में 7 पॉइंट्स हासिल किए। वहीं जयपुर पिंक पैंथर्स ने भी आखिर तक शानदार खेल दिखाया, लेकिन वह मैच को नहीं बचा सके और यूपी योद्धा ने 2 अंको के अंतर से मैच अपने नाम किया. ऐसे में मैट पर एक बार फिर दोनों टीमें अपना दमखम दिखाएंगी.

जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम पटना पाइरेट्स : शनिवार को प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन में पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन के बीच खेला गया मैच ड्रा पर खत्म हुआ था. जबकि, शुक्रवार को प्रो कबड्डी लीग (PKL 2022 Live) का तीसरा मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम यूपी योद्धा (UP Yoddha vs Jaipur Pink Panthers) के बीच खेला गया था. जिसमें जयपुर पिंक पैंथर्स ने आखिर तक शानदार खेल दिखाया, लेकिन वह मैच को नहीं बचा सके और यूपी योद्धा ने 2 अंको के अंतर से मैच अपने नाम किया था.

पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) की टीम: मोहम्मदरेजा शादलू चियानेह, मोनू, नीरज कुमार (कप्तान), सजिन चंद्रशेखर, रोहित, मनीष, अनुज कुमार, नवीन शर्मा, रंजीत नायक, थियागाराजन युवराज, अब्दुल, आनंद तोमर, डेनियल ओमोंडी, रोहित गुलिया, सचिन, सागर कुमार, शिवम चौधरी, सुनील, सुशील गुलिया, विश्वास एस, सुकेश हेगड़े.

जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) : साहुल कुमार, अर्जुन देशवाल, दीपक, देवांक, आशीष, अंकुश, अभिषेक केएस, सुनील कुमार, राहुल चौधरी, वूसन को, रेजा मीरबघेरी, राहुल, नितिन पनवार, नितिन चंडेल, नवनीत, लकी शर्मा, भवानी राजपूत और वी अजीत कुमार.

मैच नंबर – 7
मैच तारीख – 9 अक्टूबर 2022
समय – 7:30 pm
लाइव टेलीकास्ट- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

पटना: प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 (Pro Kabaddi League Season 9) का सातवां मुकाबला आज जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) और पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) के बीच खेला गया. जयपुर पिंक पैंथर्स ने पटना पाइरेट्स को 5 पॉइंट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम (Kantirav Stadium Bangaluru) में (Patna Pirates vs Puneri Paltan) हुआ. जयपुर की टीम ने 35 प्वाइंट किए जबकि पटना 30 प्वाइंट ही बटोर सकी.

ये भी पढ़ें : पीकेएल: पटना पाइरेट्स ने अपने अच्छे खिलाड़ियों को रिटेन किया

जयपुर बनाम पटना : शुक्रवार को प्रो कबड्डी लीग (PKL 2022 Live) का तीसरा मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम यूपी योद्धा (UP Yoddha vs Jaipur Pink Panthers) के बीच खेला गया। ये मुकाबला बड़ा ही रोमांचक रहा पहले गुफ़ में असफल रहे प्आरदीप नरवाल ने दूसरे हॉफ में 7 पॉइंट्स हासिल किए। वहीं जयपुर पिंक पैंथर्स ने भी आखिर तक शानदार खेल दिखाया, लेकिन वह मैच को नहीं बचा सके और यूपी योद्धा ने 2 अंको के अंतर से मैच अपने नाम किया. ऐसे में मैट पर एक बार फिर दोनों टीमें अपना दमखम दिखाएंगी.

जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम पटना पाइरेट्स : शनिवार को प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन में पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन के बीच खेला गया मैच ड्रा पर खत्म हुआ था. जबकि, शुक्रवार को प्रो कबड्डी लीग (PKL 2022 Live) का तीसरा मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम यूपी योद्धा (UP Yoddha vs Jaipur Pink Panthers) के बीच खेला गया था. जिसमें जयपुर पिंक पैंथर्स ने आखिर तक शानदार खेल दिखाया, लेकिन वह मैच को नहीं बचा सके और यूपी योद्धा ने 2 अंको के अंतर से मैच अपने नाम किया था.

पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) की टीम: मोहम्मदरेजा शादलू चियानेह, मोनू, नीरज कुमार (कप्तान), सजिन चंद्रशेखर, रोहित, मनीष, अनुज कुमार, नवीन शर्मा, रंजीत नायक, थियागाराजन युवराज, अब्दुल, आनंद तोमर, डेनियल ओमोंडी, रोहित गुलिया, सचिन, सागर कुमार, शिवम चौधरी, सुनील, सुशील गुलिया, विश्वास एस, सुकेश हेगड़े.

जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) : साहुल कुमार, अर्जुन देशवाल, दीपक, देवांक, आशीष, अंकुश, अभिषेक केएस, सुनील कुमार, राहुल चौधरी, वूसन को, रेजा मीरबघेरी, राहुल, नितिन पनवार, नितिन चंडेल, नवनीत, लकी शर्मा, भवानी राजपूत और वी अजीत कुमार.

मैच नंबर – 7
मैच तारीख – 9 अक्टूबर 2022
समय – 7:30 pm
लाइव टेलीकास्ट- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

Last Updated : Oct 9, 2022, 8:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.