ETV Bharat / state

जानिए बिहार में कब खुलेंगे कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल - क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप

देश में कोरोना का कहर कम होने के बाद लगभग सभी राज्यों में बीते 10 महीने से ज्यादा समय से बंद पड़े स्कूलों को धीरे-धीरे खोला जा रहा है. वहीं बिहार राज्य में 1-5 तक के प्राथमिक विद्यालय को मार्च से खोलने की बात की जा रही है.

मार्च में खोले जा सकते है प्राथमिकी विद्यालय
मार्च में खोले जा सकते है प्राथमिकी विद्यालय
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 8:40 AM IST

पटना: करीब एक साल से बंद बिहार के प्राथमिक विद्यालय मार्च महीने से खोलने की उम्मीद है. हालांकि इसके पहले कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों को खोलने पर फैसला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में होगा. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मार्च के पहले हफ्ते से बिहार के सरकारी और निजी प्राथमिक विद्यालय खुल सकते हैं. वहीं शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया मई महीने से शुरू होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: भागलपुर: नाथनगर रेलवे स्टेशन के करीब ट्रैक पर मिला बम, ट्रेन परिचालन बंद

मार्च से स्कूल खोलने की उम्मीद
कोरोना संकट के कारण बिहार के तमाम स्कूल 14 मार्च 2020 से ही बंद पड़े थे. इस वर्ष 4 जनवरी से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों को खोला गया है. फरवरी महीने की 8 तारीख से कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल खोले गए हैं. लेकिन कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल अब तक नहीं खोले गए हैं. कोविड की स्थिति को देखते हुए अब इन प्राथमिक विद्यालयों को भी खोलने पर शिक्षा विभाग विचार कर रहा है. हालांकि इस पर मुहर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ही लगाएगी.

ये भी पढ़ें: सारण: पिस्टल की नोक पर अपराधियों ने सीएसपी संचालक से लूट लिए 4.5 लाख

जून में ट्रांसफर की प्रक्रिया
लंबे समय से अंतर जिला अंतर नियोजन इकाई ट्रांसफर का इंतजार कर रहे हैं. नियोजित शिक्षकों का इंतजार और बढ़ गया है. ईटीवी भारत ने आपको पहले ही इस बात की जानकारी दी थी कि तबादले जून महीने में ही होंगे. लेकिन इसके लिए आवेदन पहले से शुरू हो जाएगा. शिक्षा विभाग एक सॉफ्टवेयर तैयार कर रहा है जिसके जरिए शिक्षक अपनी पसंद के तीन जगहों का चयन करते हुए आवेदन करेंगे. इसके बाद शिक्षा विभाग की ओर से तय मानकों के आधार पर महिला शिक्षक, दिव्यांग शिक्षक और पुरुष शिक्षकों का तबादला जून महीने में होगा.

पटना: करीब एक साल से बंद बिहार के प्राथमिक विद्यालय मार्च महीने से खोलने की उम्मीद है. हालांकि इसके पहले कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों को खोलने पर फैसला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में होगा. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मार्च के पहले हफ्ते से बिहार के सरकारी और निजी प्राथमिक विद्यालय खुल सकते हैं. वहीं शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया मई महीने से शुरू होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: भागलपुर: नाथनगर रेलवे स्टेशन के करीब ट्रैक पर मिला बम, ट्रेन परिचालन बंद

मार्च से स्कूल खोलने की उम्मीद
कोरोना संकट के कारण बिहार के तमाम स्कूल 14 मार्च 2020 से ही बंद पड़े थे. इस वर्ष 4 जनवरी से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों को खोला गया है. फरवरी महीने की 8 तारीख से कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल खोले गए हैं. लेकिन कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल अब तक नहीं खोले गए हैं. कोविड की स्थिति को देखते हुए अब इन प्राथमिक विद्यालयों को भी खोलने पर शिक्षा विभाग विचार कर रहा है. हालांकि इस पर मुहर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ही लगाएगी.

ये भी पढ़ें: सारण: पिस्टल की नोक पर अपराधियों ने सीएसपी संचालक से लूट लिए 4.5 लाख

जून में ट्रांसफर की प्रक्रिया
लंबे समय से अंतर जिला अंतर नियोजन इकाई ट्रांसफर का इंतजार कर रहे हैं. नियोजित शिक्षकों का इंतजार और बढ़ गया है. ईटीवी भारत ने आपको पहले ही इस बात की जानकारी दी थी कि तबादले जून महीने में ही होंगे. लेकिन इसके लिए आवेदन पहले से शुरू हो जाएगा. शिक्षा विभाग एक सॉफ्टवेयर तैयार कर रहा है जिसके जरिए शिक्षक अपनी पसंद के तीन जगहों का चयन करते हुए आवेदन करेंगे. इसके बाद शिक्षा विभाग की ओर से तय मानकों के आधार पर महिला शिक्षक, दिव्यांग शिक्षक और पुरुष शिक्षकों का तबादला जून महीने में होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.