ETV Bharat / state

पटना: प्रकाश पर्व की तैयारी पूरी, श्रद्धालुओं के लिए टेंट सिटी तैयार

पंजाब से आये सिख श्रद्धालु करतार सिंह ने कहा कि बिहार सरकार की तरफ से बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है. सरकार ने इसके लिए टेंट सिटी की व्यवस्था की है. इस टेंट सीटी में श्रद्धालुओं को सारी सुविधाएं दी हैं.

PATNA
गुरु महराज के प्रकाशपर्व की तैयारी पूरी
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 10:43 PM IST

पटना: सिख धर्म के पहले गुरु गुरुनानक जी महाराज के 550वें प्रकाशपर्व और अंतिम गुरु गुरुगोविंद सिंह के 353वां प्रकाश पर्व की तैयारी हो रही है. जिसके लिए बिहार सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है. वहां, यहां पर कई राज्यों से सिख संगत श्रद्धालु टेंट सिटी में आने लगे हैं. बिहार सरकार की तैयारी देख सिख श्रद्धालुओं में काफी खुशी है. बता दें कि इस बार श्रद्धालु एक साथ 2 गुरुओं के प्रकाशपर्व में शामिल हो रहे हैं.

सीएम ने की बेहतर व्यवस्था
पंजाब से आये सिख श्रद्धालु करतार सिंह ने कहा कि बिहार सरकार की तरफ से बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है. सरकार ने इसके लिए टेंट सिटी की व्यवस्था की है. इस टेंट सीटी में श्रद्धालुओं को सारी सुविधा दी है. यहां खाने और गुरु महाराज से जुड़े धार्मिक स्थलों पर फ्री में ले जाने के लिए गाड़ियां भी मौजूद है. उन्होंने कहा कि सीएम ने हमारे गुरुओं के प्रति जो सेवा दी है. उससे सिख समाज काफी खुश है.

प्रकाशपर्व की तैयारी पूरी

प्रकाशपर्व की तैयारी

  • सिख धर्म के पहले और अंतिम गुरु के प्रकाश पर्व की तैयारी पूरी
  • बिहार सरकार ने सिख श्रद्धालुओं के लिए की बेहतर व्यवस्था
  • खाने से लेकर घूमने तक के लिए फ्री में गाड़ियां हैं उपलब्ध

पटना: सिख धर्म के पहले गुरु गुरुनानक जी महाराज के 550वें प्रकाशपर्व और अंतिम गुरु गुरुगोविंद सिंह के 353वां प्रकाश पर्व की तैयारी हो रही है. जिसके लिए बिहार सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है. वहां, यहां पर कई राज्यों से सिख संगत श्रद्धालु टेंट सिटी में आने लगे हैं. बिहार सरकार की तैयारी देख सिख श्रद्धालुओं में काफी खुशी है. बता दें कि इस बार श्रद्धालु एक साथ 2 गुरुओं के प्रकाशपर्व में शामिल हो रहे हैं.

सीएम ने की बेहतर व्यवस्था
पंजाब से आये सिख श्रद्धालु करतार सिंह ने कहा कि बिहार सरकार की तरफ से बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है. सरकार ने इसके लिए टेंट सिटी की व्यवस्था की है. इस टेंट सीटी में श्रद्धालुओं को सारी सुविधा दी है. यहां खाने और गुरु महाराज से जुड़े धार्मिक स्थलों पर फ्री में ले जाने के लिए गाड़ियां भी मौजूद है. उन्होंने कहा कि सीएम ने हमारे गुरुओं के प्रति जो सेवा दी है. उससे सिख समाज काफी खुश है.

प्रकाशपर्व की तैयारी पूरी

प्रकाशपर्व की तैयारी

  • सिख धर्म के पहले और अंतिम गुरु के प्रकाश पर्व की तैयारी पूरी
  • बिहार सरकार ने सिख श्रद्धालुओं के लिए की बेहतर व्यवस्था
  • खाने से लेकर घूमने तक के लिए फ्री में गाड़ियां हैं उपलब्ध
Intro:मैं अपने जीवन मे उस भगवान का साक्षात दर्शन करूंगा जिसमे हमने कभी कल्पना किया हूँ।दोदो गुरुओं का प्रकाशपर्व एक साथ हम अपने जीवन मे उतारूंगा यह दिव्य दर्शन से कम नही।सिक्ख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक जी महाराज के 550वें प्रकाशपर्व और अंतिम गुरु दशमेश पिता श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के 353 प्रकाश पर्व की तैयारी बिहार सरकार ने पूरी कर ली है।कई राज्यो से सिक्ख संगत श्रद्धालुओ टेंट सिटी में आने लगे है।बिहार सरकार की तैयारी देख सिक्ख संगतों में काफी खुशी है,उससे भी ज्यादा खुसी की बात यह है कि इसवार दोदो गुरुओं के प्रकाशपर्व में शामिल होना बड़े गर्व की बात है सभी सिक्ख श्रद्धालु बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दे रही है और कह रही है वास्तविक में बिहार गुरुओं की नगरी है जँहा के लोग संस्कार से भरे है ऐसी वेवस्था तो हमारे घरों में भी नही है जितनी वेवस्था हमारे और हमारे गुरुओं के प्रति सेवा की भावना हैं।


Body:स्टोरी:-श्रद्धालुओ के लिये टेंट सिटी बनकर तैयार।
रिपोर्ट:-पटनासिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-26-12-019.
एंकर:-पटनासिटी,सिक्ख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक जी महाराज के 550वें प्रकाशपर्व और अंतिम गुरु दशमेश पिता श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के 353 प्रकाश पर्व की तैयारी बिहार सरकार ने पूरी कर ली है।कई राज्यो से सिक्ख संगत श्रद्धालुओ टेंट सिटी में आने लगे है।बिहार सरकार की तैयारी देख सिक्ख संगतों में काफी खुशी है,उससे भी ज्यादा खुसी की बात यह है कि इसवार दोदो गुरुओं के प्रकाशपर्व में शामिल होना बड़े गर्व की बात है पंजाब से आये सिक्ख श्रद्धालु सरदार करतार सिंह ने कहा कि बिहार सरकार की वेवस्था बहुत ही अच्छा है सारी सुविधा इस टेंट सिटी में मौजूद है।खाने-पीने से लेकर घूमने और इधर उधर गुरु महाराज से जुड़े धार्मिक स्थलों पर फ्री जाने के वाहन भी है।सरदार हरनाम सिंह ने गुरु की बखान करते हुए कहा कि मै पटना साहिब आकर अपने आप को गौरवशाली महसूस कर रहा हूँ कि कितना अच्छा संयोग है कि प्रथम गुरु और अंतिम गुरु का प्रकाशपर्व एक साथ देखु यह सभी सिक्ख श्रद्धालुओं के लिये गर्व की बात है।और बिहार सरकार ने जो हमारे गुरुओं के प्रति जो निष्ठा और सेवा दिया है उससे सिक्ख समाज ऋणी है।बही लुधियाना से आये सरदार जगजोत सिंह ने बताया कि मैं पटना साहिब गुरुघर में अपनी हाजरी लगाने आया हूँ।वास्तविक हमारे गुरुओं का घर यही है।
बाईट(करतार सिंह,हरनाम सिंह,सरदार जगजोत सिंह,बलदेव सिंह-बाहर से आये सिक्ख श्रद्धालु)


Conclusion:सिक्ख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक जी महाराज के 550वें प्रकाशपर्व और अंतिम गुरु दशमेश पिता श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के 353 प्रकाश पर्व की तैयारी बिहार सरकार ने पूरी कर ली है।कई राज्यो से सिक्ख संगत श्रद्धालुओ टेंट सिटी में आने लगे है।बिहार सरकार की तैयारी देख सिक्ख संगतों में काफी खुशी है,उससे भी ज्यादा खुसी की बात यह है कि इसवार दोदो गुरुओं के प्रकाशपर्व में शामिल होना बड़े गर्व की बात है सभी सिक्ख श्रद्धालु बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दे रही है और कह रही है वास्तविक में बिहार गुरुओं की नगरी है जँहा के लोग संस्कार से भरे है ऐसी वेवस्था तो हमारे घरों में भी नही है जितनी वेवस्था हमारे और हमारे गुरुओं के प्रति सेवा की भावना हैं।क्योंकि गुरु हमारे सेवा की मुर्त है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.