पटना: 16 जनवरी यानी शनिवार से प्रदेश भर में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है. राजधानी पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में वैक्सीनेशन को लेकर अंतिम दौर की तैयारी चल रही है. अस्पताल से अधीक्षक और प्राचार्य लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. शुक्रवार को स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने भी पीएमसीएच का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल में वैक्सीनेशन को लेकर किए गए इंतजाम का जायजा लिया और कई दिशा निर्देश दिए.
बता दें कि वैक्सीनेशन के लिए 24 घंटे पूर्व भेजे जाने वाले स्वास्थ्य विभाग के मैसेज का सर्वर ठप हो चुका है. ऐसे में राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से मैनुअली लिस्ट तैयार की जा रही है. जिन्हें पहले दिन के वैक्सीनेशन कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा. शुक्रवार शाम 5 बजे तक 16 जनवरी को जिन 100 स्वास्थ्य कर्मियों को पहले दिन टीका दिया जाना था, उनकी सूची नहीं मिली थी. जिस कारण पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ विमल कारक वैक्सीनेशन कार्यक्रम के बारे में कुछ भी जानकारी देने से बचते नजर आए.
ये भी पढ़ें:- कोविड-19 टीकाकरण कल से शुरू, पहले चरण में 3 करोड़ लोगों को लगेगा टीका
वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए पांच सेंटर
बता दें कि पीएमसीएच में वैक्सीनेशन के लिए पांच सेंटर बनाए गए हैं. पहले दिन के वैक्सीनेशन कार्यक्रम में पीएमसीएच के इमरजेंसी भवन में वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. नई इमरजेंसी भवन में वैक्सीनेशन कार्यक्रम सुचारू रूप से शुरू हो इसको लेकर शुक्रवार के दिन अस्पताल के अधीक्षक, प्राचार्य सहित अन्य अधिकारी लगातार इमरजेंसी भवन का भ्रमण करते नजर आए.