पटना: बिहार की नई सरकार ने 20 लाख लोगों को रोजागार देने की बात कही है. सभी विभागों ने इसको लेकर कवायद शुरू कर दी है. श्रम संसाधन विभाग के मंत्री जिवेश मिश्रा ने कहा है कि बिहार के सभी जिलों में जल्द ही मेगा स्किल सेन्टर खोले जाएंगे.
ये भी पढ़ें- मल्लाह को SC में शामिल करने को केन्द्र ने ठुकराया तो बोले नीतीश के मंत्री- हमारी उपेक्षा हुई
'हमारा उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं में कौशल बढ़े इसको लेकर बिभाग काम कर रही है. हमारे मंत्रालय संभालने के बाद हमने बिहार के सभी आईटीआई संस्थान को एनसीवीटी की मान्यता दिलवा दी है, जो विभाग की बड़ी उपलब्धि है. वहीं, अब बिहार के आईटीआई से पास आउट छात्रों को देश के कहीं भी कोई दिक्कत नहीं होगी.' जिवेश मिश्रा, श्रम संसाधन मंत्री
बिहार के छात्रों को होगा काफी फायदा
जिवेश मिश्रा ने कहा कि बिहार के 60 आईटीआई में बहुत जल्द टाटा की ओर से ट्रेनिंग दी जाएगी. जिससे बिहार के छात्रों को काफी फायदा होगा. टाटा और बिहार सरकार के बीच इसको लेकर करार हुआ है और जो छात्र इस तरह की ट्रेनिंग करेंगे. उनके रोजगार को लेकर भी टाटा कंपनी से बात हुई है. हम चाहते है कि अपने विभाग के जरिये युवाओं को रोजगार दें. ज्यादा से ज्यादा कौशल विकास को लेकर काम करें. जिससे बिहार के युवाओं में काम करने और सीखने की क्षमता बढ़े. कुल मिलाकर देखे तो मंत्री ने अपने विभाग के कार्यो की चर्चा की और दावा किया कि मेगा स्किल सेन्टर के माध्यम से हमारा विभाग ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वरोजगार के लिए भी तैयार करेगा.