ETV Bharat / state

पथ निर्माण विभाग की बड़ी तैयारी: बिहार में बन रहा नया 'हाईवे एक्ट' - new act introduce in budget session

बिहार में पथ निर्माण विभाग हाईवे एक्ट लेकर आने वाला है. इसके लिए विभाग की ओर से तैयारी तेज कर दी गई है. नए एक्ट के अपने फायदे होंगे. एक ओर जहां सड़क के चौड़ीकरण और निर्माण में आ रही बाधा आसानी से खत्म होगी, वहीं सरकार इस नए एक्ट से 5 घंटे में राजधानी पहुंचने के सपने को भी साकार कर पाएगी.

पथ निर्माण विभाग की तैयारी
पथ निर्माण विभाग की तैयारी
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 11:09 PM IST

Updated : Feb 5, 2021, 9:33 PM IST

पटना: बिहार सरकार ने सुदूर इलाकों से राजधानी पहुंचने का लक्ष्य 5 घंटे रखा है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए बिहार सरकार हाईवे एक्ट बनाने की तैयारी कर रही है. इस एक्ट के जरिए हाईवे के चौड़ीकरण में आ रही परेशानी को दूर किया जा सकेगा. चौड़ीकरण में हो रही परेशानी को देखते हुए बिहार सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है. बजट सत्र में इस अधिनियम को लाने की तैयारी तेजी से हो रही है.

विभाग ने दिया है सीएम को प्रजेन्टेशन
दरअसल बिहार में 5300 किलोमीटर नेशनल हाईवे और 4000 किलोमीटर स्टेट हाईवे है, जिसे लेकर सड़कों के निर्माण और रख-रखाव के प्रावधान होंगे. इस विशेष अधिनियम के तहत सड़क के किनारे घर बनाने के लिए भी विशेष नियम बनाए जाएंगे. विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा है कि मामला अभी कंसल्टेंसी स्तर तक गया है. सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री के स्तर पर भी बैठक हो चुकी है. सीएम के सामने पथ निर्माण विभाग ने भी प्रजेंटेशन दिया है.

देखें रिपोर्ट.

एक्ट से हाईवे चौड़ीकरण में नहीं होगी बाधा
चौड़ीकरण का काम इसलिए आसानी से नहीं हो पाता क्योंकि सड़क के किनारे घर बनाए गए हैं, लेकिन अब सरकार इससे निपटने के लिए कानून बनाने जा रही है. इस कानून के बनने के बाद नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे के किनारे घर बनाना आसान नहीं होगा. नीतीश सरकार अगले महीने हो रहे बजट सत्र में इस अधिनियम को लाने की तैयारी कर रही है. पथ निर्माण विभाग ने इस पर काम भी शुरू कर दिया है. इस अधिनियम के बन जाने से नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे के निर्माण के साथ-साथ रखरखाव में भी मदद मिलेगी.

ईटीवी भारत Gfx.
ईटीवी भारत Gfx.

जमीन अधिग्रहण बड़ी चुनौती
बिहार में अभी 5300 किलोमीटर नेशनल हाईवे सड़क हैं, तो वहीं 4005 किलोमीटर स्टेट हाईवे की सड़कें और 12797 किलोमीटर मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड है. ग्रामीण सड़कें भी 95 हजार किलोमीटर से अधिक हैं. बिहार में सबसे अधिक परेशानी स्टेट हाईवे से एनएच हाईवे में केंद्र स्वीकृति पथों को लेकर है. क्योंकि स्टेट हाईवे में कई स्थानों पर अतिक्रमण की समस्या है और उसके चौड़ीकरण में जमीन अधिग्रहण करना एक बड़ी चुनौती है.

ईटीवी भारत Gfx.
ईटीवी भारत Gfx.

'45 मीटर और 60 मीटर एनएचएआई की सड़क है. एन एच आई एक्ट की धारा 42 के तहत अभी किसी भी हाईवे पर 75-75 मीटर दोनों और निर्माण नहीं होगा. जन सुविधा संबंधी निर्माण के लिए 40 मीटर, जबकि एक तरफ 30 मीटर की चौड़ाई में निर्माण की इजाजत भी सड़क परिवहन एवं राज्य मंत्रालय से लेनी होगी. इसके लिए मंत्रालय की स्वीकृति अनिवार्य कर दी गई है'- चंदन वत्स, NHI अधिकारी.

ईटीवी भारत Gfx.
ईटीवी भारत Gfx.

नए 'एक्ट' में सख्त प्रावधान

बिहार में जो एक्ट लाया जा रहा है उसमें कई कड़े प्रावधान होंगे जिसमें सजा के साथ भारी जुर्माना भी लगेगा. निगरानी के लिए विशेष टीम भी बनाई जाएगी. भारत सरकार के एनएचआई एक्ट में भी कड़े प्रावधान लेकिन एन एच आई के क्षेत्रीय अधिकारी के अनुसार स्टेट में आते-आते वह फेल हो जाता है. ऐसे में बिहार सरकार का कोई एक्ट आता है तो उससे अतिक्रमण हटाने और जमीन अधिग्रहण में काफी मददगार होगा.

बजट सत्र में पास कराने की तैयारी

ऐसे तो नेशनल हाईवे विनिर्माण, रखरखाव और विकास के लिए नेशनल हाईवे एक्ट बना हुआ है लेकिन कई राज्यों ने अपने यहां भी हाईवे एक्ट बनाया है. बिहार भी अब उस पर काम कर रहा है. नीतीश कुमार के सामने पथ निर्माण विभाग ने प्रेजेंटेशन भी दिया है और जल्द ही इस अधिनियम को बनाकर लाने की तैयारी हो रही है. इसके लिये कैबिनेट से स्वीकृति के बाद बजट-सत्र में ही पास कराने की भी तैयारी है.

पटना: बिहार सरकार ने सुदूर इलाकों से राजधानी पहुंचने का लक्ष्य 5 घंटे रखा है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए बिहार सरकार हाईवे एक्ट बनाने की तैयारी कर रही है. इस एक्ट के जरिए हाईवे के चौड़ीकरण में आ रही परेशानी को दूर किया जा सकेगा. चौड़ीकरण में हो रही परेशानी को देखते हुए बिहार सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है. बजट सत्र में इस अधिनियम को लाने की तैयारी तेजी से हो रही है.

विभाग ने दिया है सीएम को प्रजेन्टेशन
दरअसल बिहार में 5300 किलोमीटर नेशनल हाईवे और 4000 किलोमीटर स्टेट हाईवे है, जिसे लेकर सड़कों के निर्माण और रख-रखाव के प्रावधान होंगे. इस विशेष अधिनियम के तहत सड़क के किनारे घर बनाने के लिए भी विशेष नियम बनाए जाएंगे. विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा है कि मामला अभी कंसल्टेंसी स्तर तक गया है. सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री के स्तर पर भी बैठक हो चुकी है. सीएम के सामने पथ निर्माण विभाग ने भी प्रजेंटेशन दिया है.

देखें रिपोर्ट.

एक्ट से हाईवे चौड़ीकरण में नहीं होगी बाधा
चौड़ीकरण का काम इसलिए आसानी से नहीं हो पाता क्योंकि सड़क के किनारे घर बनाए गए हैं, लेकिन अब सरकार इससे निपटने के लिए कानून बनाने जा रही है. इस कानून के बनने के बाद नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे के किनारे घर बनाना आसान नहीं होगा. नीतीश सरकार अगले महीने हो रहे बजट सत्र में इस अधिनियम को लाने की तैयारी कर रही है. पथ निर्माण विभाग ने इस पर काम भी शुरू कर दिया है. इस अधिनियम के बन जाने से नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे के निर्माण के साथ-साथ रखरखाव में भी मदद मिलेगी.

ईटीवी भारत Gfx.
ईटीवी भारत Gfx.

जमीन अधिग्रहण बड़ी चुनौती
बिहार में अभी 5300 किलोमीटर नेशनल हाईवे सड़क हैं, तो वहीं 4005 किलोमीटर स्टेट हाईवे की सड़कें और 12797 किलोमीटर मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड है. ग्रामीण सड़कें भी 95 हजार किलोमीटर से अधिक हैं. बिहार में सबसे अधिक परेशानी स्टेट हाईवे से एनएच हाईवे में केंद्र स्वीकृति पथों को लेकर है. क्योंकि स्टेट हाईवे में कई स्थानों पर अतिक्रमण की समस्या है और उसके चौड़ीकरण में जमीन अधिग्रहण करना एक बड़ी चुनौती है.

ईटीवी भारत Gfx.
ईटीवी भारत Gfx.

'45 मीटर और 60 मीटर एनएचएआई की सड़क है. एन एच आई एक्ट की धारा 42 के तहत अभी किसी भी हाईवे पर 75-75 मीटर दोनों और निर्माण नहीं होगा. जन सुविधा संबंधी निर्माण के लिए 40 मीटर, जबकि एक तरफ 30 मीटर की चौड़ाई में निर्माण की इजाजत भी सड़क परिवहन एवं राज्य मंत्रालय से लेनी होगी. इसके लिए मंत्रालय की स्वीकृति अनिवार्य कर दी गई है'- चंदन वत्स, NHI अधिकारी.

ईटीवी भारत Gfx.
ईटीवी भारत Gfx.

नए 'एक्ट' में सख्त प्रावधान

बिहार में जो एक्ट लाया जा रहा है उसमें कई कड़े प्रावधान होंगे जिसमें सजा के साथ भारी जुर्माना भी लगेगा. निगरानी के लिए विशेष टीम भी बनाई जाएगी. भारत सरकार के एनएचआई एक्ट में भी कड़े प्रावधान लेकिन एन एच आई के क्षेत्रीय अधिकारी के अनुसार स्टेट में आते-आते वह फेल हो जाता है. ऐसे में बिहार सरकार का कोई एक्ट आता है तो उससे अतिक्रमण हटाने और जमीन अधिग्रहण में काफी मददगार होगा.

बजट सत्र में पास कराने की तैयारी

ऐसे तो नेशनल हाईवे विनिर्माण, रखरखाव और विकास के लिए नेशनल हाईवे एक्ट बना हुआ है लेकिन कई राज्यों ने अपने यहां भी हाईवे एक्ट बनाया है. बिहार भी अब उस पर काम कर रहा है. नीतीश कुमार के सामने पथ निर्माण विभाग ने प्रेजेंटेशन भी दिया है और जल्द ही इस अधिनियम को बनाकर लाने की तैयारी हो रही है. इसके लिये कैबिनेट से स्वीकृति के बाद बजट-सत्र में ही पास कराने की भी तैयारी है.

Last Updated : Feb 5, 2021, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.