पटनाः राजधानी पटना के अशोक राजपथ के कैथोलिक चर्च में इस बार क्रिसमस को लेकर खास तैयारी की जा रही है. कैथोलिक चर्च में हर साल क्रिसमस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन इस बार खास इसलिए है क्योंकि कैथोलिक चर्च अपनी 100 वीं वर्षगांठ सैंटनरी ईयर के रूप में मना रहा है.
कैथोलिक चर्च के पूरे हुए100 साल
कैथोलिक चर्च के फादर प्रेम ने बताया कि कैथोलिक चर्च पटना का दूसरा सबसे पुराना चर्च है. इस साल चर्च के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं. जिसे हम सैंटनरी ईयर के रूप में सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हर साल क्रिसमस बड़े ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है और इस बार भी पूरी तैयारी हो चुकी है.
ये भी पढ़ेंः CM के मोकामा दौरे की तैयारियां तेज, अधिकारियों ने झोंकी ताकत
लोगों ने किया पापों का प्रायश्चित
फादर प्रेम ने बताया कि चर्च के बाहर साफ-सफाई, लाइटनिंग सहित सभी व्यवस्थाएं पूरी हो चुकी हैं और चर्च के अंदर भी सजावट लगभग पूरी हो रही है. फादर प्रेम ने बताया कि क्रिसमस के दौरान वे लोग कैरल गाते हैं. ईसा मसीह के जन्मोत्सव का संदेश घर-घर तक पहुंचाते हैं. उन्होंने बताया कि क्रिसमस के 1 दिन पहले काफी संख्या में लोग चर्च में पहुंचे और अपने पापों का प्रायश्चित किया. लोगों ने अपने आप को शुद्ध करते हुए खुद को आध्यात्मिक रूप से तैयार किया.
बढ़ गई है चर्च में चहल-पहल
फादर ने बताया कि 24 दिसंबर की रात्रि से ही जन्मोत्सव की तैयारी शुरू हो जाती है और चर्च में चहल-पहल बढ़ जाती है. मीसा पूजा के जरिए लोग बालक यीशु के रूप में ईसा मसीह की पूजा करते हैं. उन्होंने बताया कि क्रिसमस के दिन यहां लोगों की काफी भीड़ होती है और श्रद्धा से कैंडल जलाकर लोग बालक यीशु की पूजा करते हैं.