पटना: राजधानी पटना में प्रशासनिक स्तर पर लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja 2022) को लेकर तैयारी की जा रही है. घाटों का जायजा लेने आला अधिकारी लगातार पहुंच रहे हैं. वैसे तो राजधानी समेत पूरा बिहार छठ पूजा के रंग में रंग जाता है. खासतौर पर गंगा किनारे छठ व्रतियों की भीड़ पूजा करने के लिए उमड़ती है. ऐसे में राजधानी के विभिन्न घाटों पर प्रशासन छठ घाटों की तैयारियों (Preparation Of Chhath Ghat In Patna) में जुटा है.
यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2022: पटना DM ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, सुरक्षा को लेकर दिए आदेश
इन घाटों पर उमड़ती है भीड़: राजधानी के दीघा घाट, पीपा पुल घाट, शिवा घाट, एलटीसी घाट, कलेक्ट्रेट घाट, एनआईटी घाट, महेंद्रु घाट, काली घाट, बांस घाट समेत कई ऐसे घाट हैं, जहां पर छठ व्रती पूजा करते हैं. ऐसे में प्रशासन के ऊपर इन सभी घाटों पर व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर बड़ा दवाब रहता है. पाटी पुल घाट, दीघा घाट और शिवा घाट पर छठ पूजा को लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारी चल रही है. पीपा पुल घाट को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि अन्य साल की तुलना में इस साल गंगा नदी के जल स्तर में काफी वृद्धि हुई है, इसलिए सावधानी के साथ छठ पूजा को मनाना होगा.
बांस बल्ली से घाटों की बैरिकेडिंग: पटना के सभी छठ घाटों पर प्रशासनिक स्तर से तैयारी चल रही है. हर रोज प्रशासन के लोग आकर मुआयना कर रहे हैं. शिवा घाट और पीपा पुल घाट पर बांस बल्ली से बैरिकेडिंग भी शुरू कर दी गई है. साथ ही साथ पीले और उजले रंग के कपड़ों से उसे घेरा बनाया गया है पानी का लेवल ज्यादा बढ़ जाने के कारण सतह गीली हो गई है. जिसे मेंटेन करने के लिए रेत को बिछाया जा रहा है. वहीं शिवा घाट पर भी प्रशासनिक स्तर पर छठ पूजा की तैयारी चल रही है. दीघा घाट, पाटी पुल घाट और शिवा घाट पर आने के लिए लोगों को ज्यादा मशक्कत भी नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि यह तीनों घाट अटल पथ से सटे हुए हैं. छठ व्रतियों के आने-जाने के लिए मुख्य सड़क से घाट तक का संपर्क पथ को बना दिया गया है. हालांकि अभी अंतिम तैयारी बाकी है. जिसे समय पर पूरा कर लिया जाएगा.
कलेक्ट्रेट घाट पर पानी का जलस्तर ज्यादा: राजधानी का कलेक्ट्रेट घाट भी एक प्रमुख घाट है. जहां पर बड़ी संख्या में छठ व्रती पूजा करते हैं. यहां पर घाट पहले से ही बने हुए हैं. लेकिन गंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. अभी छठ पूजा में 10 से 12 दिन की देरी है. ऐसे में उम्मीद है कि नदी का जलस्तर कम हो जाएगा और बिना व्यवधान के छठ पूजा पूरी हो जाएगी. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने अभी चंद रोज पहले ही राजधानी के तमाम वैसे घाटों का निरीक्षण भी किया था. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को छठ पूजा को की तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए थे.