ETV Bharat / state

Chaiti Chhath Puja 2023: उलार सूर्य मंदिर में चैती छठ की तैयारी पूरी, 3-4 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद - चैती छठ पूजा 2023

बिहार में नवरात्रि के साथ ही चैती छठ पूजा (Chaiti Chhath in Patna Ular surya mandir) का भी खास महत्व होता है. भगवान भास्कर को अर्ध्य देकर लोग आराधना करते हैं. सूर्य भगवान को व्रती पहली अर्घ्य शाम में और दूसरी अर्घ्य अलगे दिन सुबह में देते हैं. नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व चैती छठ शुरू हो गया. ऐसे में छठ पूजा के दौरान दुल्हिनबाजार का उलार सूर्य मंदिर में लोग पूजा करने पहुंचते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

उलार सूर्य मंदिर में चैती छठ की तैयारी पूरी
उलार सूर्य मंदिर में चैती छठ की तैयारी पूरी
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 3:03 PM IST

उलार सूर्य मंदिर में चैती छठ की तैयारी पूरी

पटना: बिहार की राजधानी पटना से 40 किलोमीटर दूर पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिनबाजार प्रखंड मुख्यालय स्थित उलार सूर्य मंदिर में चैती छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सभी तैयारी पूरी (Preparation for Chaiti Chhath complete in Patna) कर ली गई है. यहां जिला प्रशासन और पालीगंज प्रशासन की तरफ से चैती छठ को लेकर छठव्रतियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Chaiti Chhath 2023: बक्सर के रामरेखा घाट पर नहाय-खाय के साथ चैती छठ शुरू, भगवान राम ने यहीं की थी पंचकोशी परिक्रमा

यहां व्रतियों की सभी मनोकामना होती है पूर्णः कहा जाता है कि दुल्हिन बाजार के ऐतिहासिक उलार सूर्य मंदिर में छठ पूजा में जो भी छठव्रती भगवान भास्कर से मन्नत मांगते हैं वो पूरी होती है. छठ को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. उम्मीद है कि इस बार तीन से चार लाख छठव्रती यहां अर्ध्य देंगे. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की भी तैनाती होगी.जिला प्रशासन के तरफ से उलार सूर्य मंदिर के पोखर में एसडीआरएफ टीम की भी तैनाती की जाएगी.

स्वच्छता का रखा गया है विशेष ध्यानः उलार सूर्य मंदिर के पुजारी आनंद मिश्र ने बताया कि चैती छठ पूजा की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन की तरफ से छठ व्रतियों के लिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है. इस साल चैती छठ पूजा में तकरीबन 3 से 4 लाख श्रद्धालु पूजा करने पहुंचेंगे. सूबे के अलग-अलग जिलों और दूसरे राज्यों से भी व्रती यहां छट पूजा करने आते हैं.

"चैती छठ पूजा की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन की तरफ से छठ व्रतियों के लिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है. इस साल चैती छठ पूजा में तकरीबन 3 से 4 लाख श्रद्धालु पूजा करने पहुंचेंगे. उलार सूर्य मंदिर देश के 12 सूर्य मंदिरों में शामिल है. ऐसा माना जाता है कि जो भी श्रद्धालु या छठव्रती सच्चे मन से भगवान भास्कर से मांगते हैं, उनकी मुरादें पूरी करते हैं"-आनंद मिश्र, पुजारी उलार सूर्य मंदिर, दुल्हिनबाजार

देश के 12 सूर्य मंदिरों में एक उलार मंदिरः पुजारी आनंद मिश्र ने मंदिर के इतिहास के बारे में बताया कि उलार सूर्य मंदिर देश के 12 सूर्य मंदिरों में शामिल है. ऐसा माना जाता है कि जो भी श्रद्धालु या छठव्रती सच्चे मन से भगवान भास्कर से मांगते हैं, उनकी मुरादें पूरी करते हैं. कुष्ठ रोगी के लिए भी यह मंदिर काफी प्रसिद्ध है और जो भी व्यक्ति कुष्ठ से ग्रसित हैं. उसे इस मंदिर के तालाब में नहाने से सभी बीमारी दूर हो जाती है.

चैती छठ को लेकर सभी तैयारी पूरीः चैती छठ पूजा की तैयारी पर पालीगंज अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि चैती छठ को लेकर उलार सूर्य मंदिर में सभी तैयारी पूरी कर ली गई. छठव्रतियों के लिए तमाम तरह की व्यवस्था की गई है. साथ ही तालाब के चारों तरफ छठ व्रतियों के लिए बैरिकैडिंग की व्यवस्था भी की गई है, ताकि ज्यादा अंदर तक छठव्रती ना जाए इसके अलावा तालाब में एसडीआरएफ की टीम भी तैनात रहेगी.

"चैती छठ को लेकर उलार सूर्य मंदिर में सभी तैयारी पूरी कर ली गई. छठव्रतियों के लिए तमाम तरह की व्यवस्था की गई है. साथ ही तालाब के चारों तरफ छठ व्रतियों के लिए बैरिकैडिंग की व्यवस्था भी की गई है, ताकि ज्यादा अंदर तक छठव्रती ना जाए इसके अलावा तालाब में एसडीआरएफ की टीम भी तैनात रहेगी" -मुकेश कुमार , एसडीएम पालीगंज

उलार सूर्य मंदिर में चैती छठ की तैयारी पूरी

पटना: बिहार की राजधानी पटना से 40 किलोमीटर दूर पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिनबाजार प्रखंड मुख्यालय स्थित उलार सूर्य मंदिर में चैती छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सभी तैयारी पूरी (Preparation for Chaiti Chhath complete in Patna) कर ली गई है. यहां जिला प्रशासन और पालीगंज प्रशासन की तरफ से चैती छठ को लेकर छठव्रतियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Chaiti Chhath 2023: बक्सर के रामरेखा घाट पर नहाय-खाय के साथ चैती छठ शुरू, भगवान राम ने यहीं की थी पंचकोशी परिक्रमा

यहां व्रतियों की सभी मनोकामना होती है पूर्णः कहा जाता है कि दुल्हिन बाजार के ऐतिहासिक उलार सूर्य मंदिर में छठ पूजा में जो भी छठव्रती भगवान भास्कर से मन्नत मांगते हैं वो पूरी होती है. छठ को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. उम्मीद है कि इस बार तीन से चार लाख छठव्रती यहां अर्ध्य देंगे. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की भी तैनाती होगी.जिला प्रशासन के तरफ से उलार सूर्य मंदिर के पोखर में एसडीआरएफ टीम की भी तैनाती की जाएगी.

स्वच्छता का रखा गया है विशेष ध्यानः उलार सूर्य मंदिर के पुजारी आनंद मिश्र ने बताया कि चैती छठ पूजा की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन की तरफ से छठ व्रतियों के लिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है. इस साल चैती छठ पूजा में तकरीबन 3 से 4 लाख श्रद्धालु पूजा करने पहुंचेंगे. सूबे के अलग-अलग जिलों और दूसरे राज्यों से भी व्रती यहां छट पूजा करने आते हैं.

"चैती छठ पूजा की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन की तरफ से छठ व्रतियों के लिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है. इस साल चैती छठ पूजा में तकरीबन 3 से 4 लाख श्रद्धालु पूजा करने पहुंचेंगे. उलार सूर्य मंदिर देश के 12 सूर्य मंदिरों में शामिल है. ऐसा माना जाता है कि जो भी श्रद्धालु या छठव्रती सच्चे मन से भगवान भास्कर से मांगते हैं, उनकी मुरादें पूरी करते हैं"-आनंद मिश्र, पुजारी उलार सूर्य मंदिर, दुल्हिनबाजार

देश के 12 सूर्य मंदिरों में एक उलार मंदिरः पुजारी आनंद मिश्र ने मंदिर के इतिहास के बारे में बताया कि उलार सूर्य मंदिर देश के 12 सूर्य मंदिरों में शामिल है. ऐसा माना जाता है कि जो भी श्रद्धालु या छठव्रती सच्चे मन से भगवान भास्कर से मांगते हैं, उनकी मुरादें पूरी करते हैं. कुष्ठ रोगी के लिए भी यह मंदिर काफी प्रसिद्ध है और जो भी व्यक्ति कुष्ठ से ग्रसित हैं. उसे इस मंदिर के तालाब में नहाने से सभी बीमारी दूर हो जाती है.

चैती छठ को लेकर सभी तैयारी पूरीः चैती छठ पूजा की तैयारी पर पालीगंज अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि चैती छठ को लेकर उलार सूर्य मंदिर में सभी तैयारी पूरी कर ली गई. छठव्रतियों के लिए तमाम तरह की व्यवस्था की गई है. साथ ही तालाब के चारों तरफ छठ व्रतियों के लिए बैरिकैडिंग की व्यवस्था भी की गई है, ताकि ज्यादा अंदर तक छठव्रती ना जाए इसके अलावा तालाब में एसडीआरएफ की टीम भी तैनात रहेगी.

"चैती छठ को लेकर उलार सूर्य मंदिर में सभी तैयारी पूरी कर ली गई. छठव्रतियों के लिए तमाम तरह की व्यवस्था की गई है. साथ ही तालाब के चारों तरफ छठ व्रतियों के लिए बैरिकैडिंग की व्यवस्था भी की गई है, ताकि ज्यादा अंदर तक छठव्रती ना जाए इसके अलावा तालाब में एसडीआरएफ की टीम भी तैनात रहेगी" -मुकेश कुमार , एसडीएम पालीगंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.