नई दिल्ली/पटना: बिहार में चमकी बुखार और गर्मी से हो रही मौत पर विपक्ष के हंगामे पर भाजपा ने निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि ऐसे समय में नीतीश का विरोध होना विपक्ष की साजिश है और विपक्ष मौत पर सियासत कर रहा है.
मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से 150 बच्चों की मौत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जिले के SKMCH अस्पताल पहुंचे और हालात का जायजा लिया. हालांकि पीड़ित बच्चों के परिजनों एवं अन्य लोगों ने नीतीश कुमार का विरोध किया और सीएम वापस जाओ के नारे लगाए. वहीं लोगों ने मुख्यमंत्री से उचित स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया कराने की भी अपील की.
प्रवक्ता ने किया बेहतर इलाज का दावा
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि चमकी बुखार से ग्रस्त जो भी बच्चें अस्पतालों में भर्ती हैं उनका अच्छे से इलाज किया जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय बिहार के स्वास्थ्य मंत्रालय से सम्पर्क में है. हर संभव सहायता मिल रही है. नीतीश कुमार ने आज खुद जाकर हालत का जायजा लिया. इस स्थिती पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा.
जदयू से हमेशा रहेगा गठबंधन
वहीं अन्य मुद्दों पर चर्चा करते हुये भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि संसद में अगर जेडीयू ट्रिपल तलाक बिल का समर्थन नहीं भी करेगी तो भी गठबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. कई मुद्दों पर जदयू का बीजपी से अलग स्टैंड है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में राजद को मिली हार के बाद से तेजस्वी यादव गायब हैं और इतने बच्चों की मौत के बाद तेजस्वी यादव एक बार भी मुजफ्फरपुर नहीं आये.