पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को होना है. इसको लेकर सभी पार्टियां लगातार जीत का दावा कर रही हैं. सूबे के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार में एनडीए की लहर है. प्रधानमंत्री के आने के बाद बिहार में एनडीए की आंधी हो गयी है. जहां-जहां भी चुनाव प्रचार में जाते हैं, काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो रही है.
प्रेम कुमार ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर जो भी योजना बिहार में चलाया है, उसका भरपूर लाभ बिहार के लोगों को मिला है. कहीं ना कहीं यही कारण है कि बिहार के लोग फिर से एक बार एनडीए सरकार बनाने का मन बना चुके हैं.
"हमारी सरकार बिहार में लाखों लोगों को रोजगार दिया है और कहीं ना कहीं कृषि के क्षेत्र में जो काम हमने किया है उससे बिहार के किसान काफी आगे बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि फिर से अगर हमारी सरकार बनेगी तो बिहार में लाखों लोगों को रोजगार देने का काम करेंगे. साथ ही कृषि क्षेत्र में जिस तरह की पहल हमने शुरू की है कहीं न कहीं बहुत जल्दी ही किसानों का आय दोगुना हो, उसको लेकर भी कई योजना को चलाने का काम हम करेंगे. आत्मनिर्भर बिहार बना कर करोड़ों लोगों को बिहार में रोजगार देने का काम हमारी सरकार करेगी. बिहार में दो तिहाई से हमारी पार्टी सरकार बनाएगी." - प्रेम कुमार, कृषि मंत्री