पटना: राजधानी के राजा बाजार के पास स्थित मापतौल मुख्यालय के आधुनिकरण और सुंदरीकरण होने के बाद इसका उद्घाटन कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने किया. इस दौरान कृषि मंत्री ने मापतौल मुख्यालय के आधुनिक भवन का निरीक्षण भी किया. उसके बाद उन्होंने सीएम के जल जीवन हरियाली अभियान को प्रमोट करते हुए पौधारोपण भी किया.
इस दौरान कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि मापतौल विभाग, कृषि विभाग का ही एक मुख्य अंग है. इसका मुख्य उद्देश्य ग्राहकों और उपभोक्ताओं के हितों का संरक्षण करना है. उन्होंने कहा कि माप तौल विभाग को समय के साथ आधुनिक करने के लिए सरकार प्रत्येक कदम पर साथ है. इससे विभाग को सारी आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी. साथ ही कृषि मंत्री ने कहा कि माप तौल के सुदृढ़ीकरण के लिए तृतीय कृषि रोड मैप 2017-18 और 2021- 22 के अंतर्गत माप तौल विभाग को किसी विभाग के अंदर शामिल किया गया है. इसके लिए राज्य योजना आयोग की ओर से राज्य के मुख्यालय से लेकर अनुमंडल स्तर तक के कार्यकारी मानक प्रयोगशाला भवन का निर्माण कराया जा रहा है.
व्यापारियों को होगी सहुलियत-प्रेम कुमार
प्रेम कुमार ने इस मौके पर कहा कि इस आधुनिक भवन के निर्माण हो जाने से व्यापारियों के माप तौल उपकरणों का सत्यापन सही ढंग से हो पाएगा. उन्होंने बताया कि इस आधुनिक भवन के निर्माण के लिए दो करोड़ 19 लाख राशि की स्वीकृति मिली थी. जिसमें एक करोड़ 55 लाख खर्च करने के बाद भवन का निर्माण हो गया है. शेष बची राशि से अन्य जरूरी सामान और उपकरण की खरीदारी की जाएगी.