पटनाः कोरोना संक्रमण काल में कुव्यवस्था को लेकर लोग अब पोस्टर लगाकर सरकार से सवाल पूछने लगे हैं. राजधानी पटना के कई चौक-चौराहों और पार्टी कार्यालयों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछते पोस्टर लगाए गए, जिसे प्रशासन के आदेश के बाद हटाया जाने लगा. राजद कार्यालय के बाहर भी लगे पोस्टर को हटाया गया.
इसे भी पढ़ेंः ये 'ब्लैक' पोस्टर तो बवाली है! लगवाने वाले का नाम पता नहीं लेकिन कोरोना काल में सियासत जारी है
पोस्टर में क्या लिखा है?
पटना में कई जगहों पर सीएम नीतीश के विरोध में पोस्टर लगाया गया है. जिसमें लिखा है 'नीतीश बाबू आपके निकम्मेपन की कीमत जनता कब तक चुकायेगी'? लेकिन प्रशासन के आदेश के बाद इसे हटाना शुरू कर दिया गया है. पोस्टर हटा रहे युवक पंकज ने बताया कि वह प्रशासन के आदेश के बाद पोस्टरों को हटा रहा है. बता दें कि सरकार की बदइंतजामी और लापरवाही का विरोध अभी तक सोशल मीडिया पर हो रहा था. लेकिन पोस्टरबाजी भी इसका एक माध्यम बन चुका है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में भारी तबाही मचाएगा तूफान 'यास'... चलेंगी जानलेवा हवाएं, जानें किन इलाकों पर पड़ेगा प्रभाव