पटनाः लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री पद की दावेदारी (Lok Sabha Election 2024) केवल मजाक बनकर रह गया है. एक ओर सीएम हाथ जोड़कर कहते हैं कि ना ना मेरा नाम नहीं लीजिए ''मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनना है." वहीं दूसरी ओर महागठबंधन के नेता जबरन नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने पर तुले हुए हैं. आए दिन बिहार में तरह-तरह के पोस्टर सामने आते रहते हैं. नेता भी अपने बयान में नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री घोषित कर चुके हैं. कार्यक्रम में कार्यकर्ता नारे लगाते हैं कि ''देश का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो'' हाल में पटना में एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री दिखाया गया है.
यह भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: 'BJP कर रही विपक्षी नेताओं पर बदले की कार्रवाई', केजरीवाल से CBI की पूछताछ पर बोले श्याम रजक
प्रधानमंत्री पद की दावेदारी तेजः जब से सीएम नीतश कुमार दिल्ली से लौटे हैं, तब से प्रधानमंत्री पद की दावेदारी तेज हो गई है. पटना में राजद कार्यालय के पास एक पोस्टर लगा है, जिसमें नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठाया गया है. नीतीश के दोनों ओर विपक्ष के कई नेता हैं, जिसमें तेजस्वी यादव, लालू यादव, ममता बनर्जी, केसीआर, हेमंत सोरेन, ललन सिंह, तेजप्रताप यादव, अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी, सोनिया गांधी सहित कई नेताओं को दिखाया गया है. स्लोगन भी लिखा गया है, जिसमे मोदी सरकार के नीति को लेकर कटाक्ष किया गया है.
पोस्टर में स्लोगन से BJP पर निशानाः पोस्टर के स्लोगन में अदानी अंबानी, गैस सिलेंडर और पेट्रोल के दाम, मंहगाई और भ्रष्टाचार. युवाओं के रोजगार को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है गया है. पोस्टर में लिखा है कि अबकी बार मोदी सरकार नहीं चलेगी, देश की जनता परेशान है. सरकार तानशाही कर रही है और विपक्ष को दबाना इनका काम रह गया है. इस तरह के तामन स्लोगन लिखे गए हैं. इस पोस्टर के लगने से एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है.
राजद नेता ने लगाया है पोस्टरः बता दें कि राजद नेता पूनम राय ने यह पोस्टर लगाया है. पूनम राय अमनौर विधानसभा, सारण छपरा की रहने वाली है और महिला राजद की प्रदेश महासचिव हैं. उन्होंने इस पोस्टर को लगाया है, जिसमें सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बताया गया है. अब देखना है कि इस पोस्टर के बाद किस तरह की सियासत बिहार में दिखती है. खासकर भाजपा के लोग किस तरह की प्रतिक्रिया इसको लेकर देते है.