पटना (मसौढ़ी): पैक्स चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. 15 फरवरी को सुबह 7:30 बजे से 2:00 बजे तक मतदान होने हैं. जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. नक्सल बूथ घोषित होने के कारण सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: बेतिया: सरस्वती पूजा को लेकर SDM ने की बैठक, डीजे बजाने पर पाबंदी
पंचायत में कुल 9 मतदान केंद्र
मसौढ़ी में 2 पंचायतों में चुनाव होने हैं. चरमा पंचायत और बारा पंचायत. बारा पंचायत में कुल 9 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां कुल मतदाताओं की संख्या 3799 हैं. जबकि चरमा पंचायत में 4 मतदान केंद्र हैं. जहां 1367 मतदाता हैं. जिसको लेकर आज सभी मतदान कर्मियों को मतदान की सारी सामग्रियां का वितरण कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: बोले शाहनवाज हुसैन- बिहार से बहाएंगे उद्योगों के विकास की गंगा
सुरक्षा के कड़े प्रबंध
सभी पोलिंग पार्टी मतदान केंद्र के लिए अभी से ही रवाना हो गए हैं. सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. क्योंकि मसौढ़ी में सभी बूथ नक्सल घोषित किए गए हैं और हर बार नक्सल इलाकों में हिंसक घटनाएं होती रही है. जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. मसौढ़ी में पांच पीसीसीपी फोर्स लगाए गए हैं. नक्सल बूथ होने के कारण सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं और इस बार मतदाताओं के उंगली पर स्याही नहीं बल्कि मारकर से स्याही का निशान लगाया जायेगा.