पटनाः बिहार में बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर सियासी (Politics on Baba Dhirendra Krishna in Bihar) बयान जारी है. बाबा ने अपने कार्यक्रम में कहा था कि बिहार के 5 करोड़ हिंदू अगर अपने घरों पर भगवा झंडा लगा दें तो बिहार से हिंदू राष्ट्र बनने की शुरुआत हो जाएगी. इस पर सीएम नीतीश ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए, हिंदू मुस्लिम सब एक हैं. हिन्दू राष्ट्र के लिए नीति है. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार के बयान को लेकर भी बयानबाजी जारी है. भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचोल ने पलटवार किया है.
यह भी पढ़ेंः Akshara Singh Meets Baba Bageshwar: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह पहुंची बाबा बागेश्वर के दरबार, देखें VIDEO
सीएम नीतीश तुष्टीकरण नीति पर चलने वाले हैंः बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचोल ने कहा कि सीएम नीतीश तुष्टीकरण नीति पर चलने वाले लोग हैं. जिस दिन मुख्यमंत्री जालीदार टोपी पहन कर दुआ मांगते थे और इफ्तार पार्टी में जाते थे, उस दिन वो फुर्सत में रहते थे. इफ्तार पार्टी में जाकर खाने के लिए समय भी रहता था. लेकिन आज उनके पास बगल में तरेत पाली मठ में हो रहे हनुमंत कथा में जाकर दो पल बैठने के लिए फुर्सत नहीं है.
"उनको जालीदार टोपी पहनने के लिए फुर्सत है. वे तुष्टिकरण की राजनीति पर चलने वाले लोग हैं. टोपी पहन कर दुआ मांगते फिरते थे. आज उनके पास फुर्सत नहीं है कि बगल में तरह पाली मठ में जाएं. वोट के लालच में कहां तक गिर गए हैं, इसकी कल्पना नहीं की जा सकती है. कैसे ये लोग सनातन संस्कृति और सनातन धर्म के बारे में जानेंगे. यह लोग केवल वोट की दृष्टि से देखते हैं." - हरि भूषण ठाकुर बचोल, बीजेपी विधायक
भगवाकरण में चले गए बाबाः कॉन्ग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा की बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर अगर हनुमान जी की कृपा है, तो क्या उन्हें पता नहीं है कि किसी राष्ट्र को घोषित करने के लिए संविधान की जरूरत है. उसमें पूर्ण बहुमत सरकार की जरूरत है. नरेंद्र मोदी जी पूर्ण बहुमत मिला हुआ है. कई संशोधन कर लिए. एक जम्मू कश्मीर राज्य को तीन भागों में बांट दिए तो क्यों नहीं भारत को हिंदू राष्ट्र कानून पारित करवा लेते हैं. बाबा भी नरेंद्र मोदी की तरह ठग बने हैं. बाबा यह संदेश क्यों नहीं देते हैं कि हर घर तिरंगा हो. क्या बाबा को तिरंगा से भरोसा उठ गया है. वह भी भगवाकरण में चले गए हैं.
"बाबा भगवाकरण में चले गए हैं. बाबा हिन्दू राष्ट्र की बात करते हैं. क्या उन्हें पता नहीं है कि किसी राष्ट्र का निर्माण संविधान के अनुसार होता है. इसके लिए सरकार को बहुमत चाहिए. भाजपा के पास तो बहुमत भी हो तो क्यों नहीं हिन्दू राष्ट्र बना लेती है. बाबा नरेंद्र मोदी की तरह ठग हैं. उनको तिरंगा से भरोसा उठ गया है." -राजेश राठौर, प्रवक्ता कांग्रेस