पटना: बिहार में लॉकडाउन (Lockdown in Bihar) की घोषणा कर दी गई है. हालांकि, राज्य सरकार ने इस दौरान व्यावसायिक गतिविधियों में कुछ छूट भी दी है. कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान कुछ माननीयों को जनता के बीच जाते देख सरकार ने एक पत्र जारी किया है, जिसमें कहा गया कि सभी माननीयों को लॉकडाउन का पालन करना है. सरकार के पत्र को दरकिनार कर कई बीजेपी नेता जनता के बीच जाकर क्षेत्र भ्रमण कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में एक बार फिर बढ़ा लॉकडाउन, 8 जून तक लागू रहेंगी पाबंदियां
विपक्ष का सीएम नीतीश पर हमला
इस पर विपक्षी दलों ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार अब कमजोर हो चुके हैं. बीजेपी उन्हें कुछ नहीं समझती है. अब उनका कोई जनाधार नहीं है. बीजेपी की कृपा से वह मुख्यमंत्री बने हुए हैं. वो लाख कोशिश कर लें, लेकिन बीजेपी के नेता उनकी बातों को नहीं मानने वाले हैं. वहीं, पूरे मामले पर हम पार्टी ने कहा कि सरकार उन नेताओं पर कार्रवाई करें, जो क्षेत्र भ्रमण कर रहे हैं.
बीजेपी नेता नहीं मानेंगे कोई आदेश- कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि सरकार ने जो पत्र जारी किया उसकी मुख्य वजह ये थी कि जदयू कोटे के कोई मंत्री या विधायक जनता के बीच नहीं जाते थे. जिसकी वजह से उनकी जग हंसाई हो रही थी. वहीं, सरकार में शामिल बीजेपी के कई मंत्री और विधायक लगातार लोगों के बीच जाकर सहानुभूति लूट रहे थे. जिसको देखकर सरकार ने तत्काल पत्र निकाल कर उनके भ्रमण पर रोक लगाने की आदेश जारी किए, लेकिन बीजेपी के नेता उनके सभी आदेशों को नहीं मानने वाले हैं.
''केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद हो या फिर सांसद राम कृपाल या बीजेपी के कई विधायक लगातार क्षेत्र भ्रमण करने में लगे हुए हैं. इससे स्पष्ट हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी और जदयू के बीच अंतर कलह शुरू है. आने वाले दिनों में बीजेपी की तरफ से प्रयास बड़ा शुरू हो गया है. आने वाले दिनों में जदयू दो भागों में बंट जाएगी.''- राजेश राठौर, प्रवक्ता कांग्रेस
ये भी पढ़ें- बिहार में कोरोना की तीसरी लहर? टेंशन बढ़ाने वाली है DMCH में 3 दिन में 4 बच्चों की मौत
बीजेपी और जदयू के बीच अंतर कलह- आरजेडी
सरकार के पत्र के बावजूद भी बीजेपी के कई नेता क्षेत्र भ्रमण कर रहे हैं. जिसको लेकर राजद ने भी कहा कि बीजेपी और जदयू के बीच अंतर कलह शुरु हो गया है. सरकार के आदेश को बीजेपी के नेता नहीं मान रहे हैं. इसका प्रमाण साफ तौर पर देखा जा रहा है.
''क्षेत्र भ्रमण पर मुख्यमंत्री ने रोक लगाई थी. लेकिन बीजेपी के नेता लगातार क्षेत्र भ्रमण करने में लगे हुए हैं. नीतीश कुमार भले ही कोई आदेश निकाल रहे हों, लेकिन बीजेपी के नेता उनके सभी आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं. उसकी मुख्य वजह ये है कि बीजेपी जानती है कि उनकी कृपा से ही वो मुख्यमंत्री बने हुए हैं.''- विजय प्रकाश, नेता, आरजेडी
क्षेत्र भ्रमण करने वाले नेताओं पर हो कार्रवाई- हम
पूरे मामले को लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने बीजेपी पर निशाना साधा है. हम प्रवक्ता ने कहा कि जब सरकार द्वारा जारी पत्र को सरकार में शामिल नेता ही दरकिनार कर रहे हैं, तो आम आदमी क्यों नहीं करेंगे.
''मैं मुख्यमंत्री जी से कहना चाहता हूं कि किसी भी दल के नेता अगर पत्र की नियमावली का पालन नहीं करते हैं तो उन पर एफआईआर दर्ज करवाएं. उन्हें गिरफ्तार करें, नहीं तो जब ये लोग ही गाइडलाइंस का पालन नहीं करेंगे तो आम जनता कैसे करेगी.''- विजय यादव, प्रवक्ता, हम
ये भी पढ़ें- दरभंगाः साइकिल गर्ल ज्योति के पिता मोहन पासवान का हार्ट अटैक से निधन
बता दें कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने पूरे राज्य में लॉकडाउन लागू किया है. लॉकडाउन के दौरान सत्ताधारी विधायकों की तरफ से लगातार क्षेत्र भ्रमण किए जा रहे थे, जिसे लेकर सरकार ने पत्र जारी करते हुए उनके क्षेत्र भ्रमण पर रोक लगा दी थी. बावजूद इसके बीजेपी के कई नेता क्षेत्र भ्रमण कर रहे थ, जिसे लेकर सियासत गरम हो गई है. अब देखने वाली बात होगी कि बीजेपी नेताओं द्वारा क्षेत्र भ्रमण करने पर सरकार क्या कुछ फैसला लेती है.