पटना: राज्य में कोरोना की दूसरी लहर ने स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. राज्य में 20 से 23 अप्रैल के बीच में संक्रमितों की संख्या में करीब 45000 से भी ज्यादा की वृद्धि हुई है. पटना हाईकोर्ट में इसी मामले की सुनवाई के दौरान सरकार ने ये स्वीकार किया कि अगले 10 दिनों में राज्य में संक्रमितों की संख्या 200000 से ज्यादा हो सकती है. ऐसे में तैयारियों को लेकर आरजेडी ने सवाल उठाते हुए सरकार पर सियासी हमलो बोला है.
ये भी पढ़ें: AIIMS में कोरोना से 9 की मौत, 266 एक्टिव केस
सरकार पर भरोसा नहीं
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि पिछले 1 साल से सरकार क्या कर रही है पहले तो इसका जवाब दें. अगर बिहार में बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर की कमी है तो इसके लिए जिम्मेदार कौन है? अब यह कह रहे हैं कि अगले कुछ दिन में ऑक्सीजन सिलेंडर आ जाएंगे और बेड बढ़ा दी जाएगी. राज्य सरकार पर अब भरोसा नहीं किया जा सकता है.
महामारी से निपटने का दावा
वहीं, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश कुमार सिंह ये दावा कर रहे हैं कि केंद्र सरकार की मदद से बिहार सरकार तमाम चुनौतियों से निपटने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जितने बेड और संसाधनों की आवश्यकता होगी. केंद्र सरकार की मदद से बिहार सरकार हर संसाधन उपलब्ध करायेगी.
ये भी पढ़ें: BIHAR CORONA UPDATE: पटना के अंचलाधिकारी और सीवान बीडीओ की कोरोना से मौत, 79% हुआ रिकवरी दर
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बिहार में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 1 हजार 63 सैंपल की जांच की गई. जिसमें से 11 हजार 489 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. बिहार में अबतक कुल 2 लाख 93 हजार 945 मरीज ठीक हो चुके हैं. लेकिन रिकवरी प्रतिशत 80.36 पहुंचने के बाद बिहार में बुधवार तक एक्टिव केस की संख्या 69 हजार 868 हो गई है.