पटना: राजधानी में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. विपक्षी पार्टियों ने सत्तापक्ष के नेताओं को आड़े हाथों लिया है. विपक्ष ने आरोप लगाया है कि सरकार गलत कर रही है. इस तरह से किसी की धार्मिक आस्था और विश्वास के साथ खिलवाड़ सही नहीं है. बीजेपी और आरेजडी ने मांग की है कि जिन अधिकारियों ने धार्मिक स्थलों को नष्ट किया है, उन पर कार्रवाई की जाए.
हम ने जताई कड़ी आपत्ति
हम पार्टी के प्रवक्ता विजय यादव ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर चल रही कार्रवाई को लेकर प्रशासन पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है कि सरकार का प्रशासनिक रवैया सही नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रशासन के लोग मनमाना रवैया अपना रहे हैं. रातों-रात धार्मिक स्थलों को गायब किया जा रहा है. प्रबंधक से ना तो बात की जाती है और ना ही उन्हें अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाता है. ऐसे में लोग सड़क पर उतरने के लिए बाध्य हैं.
मंदिरों को दूसरी जगह स्थापित करना चाहिए- बीजेपी
हम पार्टी के इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने भी सहमति जताई है. उन्होंने कहा है कि प्रशासन मनमाना रवैया अपना रहा है. अगर धार्मिक स्थलों के ऊपर बुलडोजर चलाया जाता है, तो उसे दूसरी जगह स्थापित करना चाहिए. धार्मिक स्थलों से लोगों की श्रद्धा और आस्था जुड़ी होती है. प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि जिस भी अधिकारी ने लापरवाही बढ़ती है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
-
'राजनीतिक द्वेष और बदले की भावना से काम कर रही है सीबीआई'#BiharNews @yadavtejashwi #CBI @PChidambaram_IN https://t.co/TnVvbZHH6v
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">'राजनीतिक द्वेष और बदले की भावना से काम कर रही है सीबीआई'#BiharNews @yadavtejashwi #CBI @PChidambaram_IN https://t.co/TnVvbZHH6v
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 23, 2019'राजनीतिक द्वेष और बदले की भावना से काम कर रही है सीबीआई'#BiharNews @yadavtejashwi #CBI @PChidambaram_IN https://t.co/TnVvbZHH6v
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 23, 2019
बता दें कि पटना को स्मार्ट सिटी बनाने की राह में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. प्रशासन ने कई जगहों से धार्मिक स्थलों को नष्ट कर दिया है. जिसपर आमजनों के साथ-साथ राजनीतिक पार्टियों ने भी आपत्ति जताई है.