ETV Bharat / state

बेतिया DIG का रीडर शराब के नशे में गिरफ्तार, ADG ने कहा- 'कानूनी कार्रवाई के बाद होगी विभागीय कार्रवाई' - etv bihar

बिहार के बेतिया में डीआईजी के रीडर को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने के आरोप में खुद डीआईजी ने गिरफ्तारी करवाई. इस पर जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि उन पर विभागीय कार्रवाई भी होगी. पढ़ें रिपोर्ट..

एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार
एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 3:38 PM IST

पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद भी शराब का सेवन करने वाले एएसआई को बेतिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Policeman Arrested for Drinking Alcohol in Bettiah) है. इस बात की पुष्टि एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने की है. इनके मुताबिक बेतिया डीआईजी के कार्यालय में रीडर के रूप में पदस्थापित एक एएसआई शराब का सेवन कर रहा था, उसकी गिरफ्तारी कर कानूनी कार्रवाई की गई है. एडीजी के मुताबिक कानूनी कार्रवाई के बाद विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी.

यह भी पढ़ें- वाहन जांच के दौरान गोपालगंज में कार से डेढ़ करोड़ रुपये नकद बरामद, UP से छपरा जा रही थी कार, 3 गिरफ्तार

डीआईजी का रीडर पी रहा था शराबः आपको बता दे कि बिहार के पश्चिम चंपारण में शराब पीने के आरोप में पुलिसकर्मी गिरफ्तार किया गया है. चंपारण रेंज के डीआईजी पीके प्रवीण के रीडर को शराब के नशे में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रीडर की गिरफ्तारी डीआईजी आवास से हुई है. डीआईजी के रीडर की गिरफ्तारी मुफस्सिल थाना पुलिस ने की. इस गिरफ्तारी से बेतिया पुलिस में हड़कंप मच गया है.

डीआईजी ने खुद करवाई गिरफ्तारीः सूत्रों की मानें तो डीआईजी ने खुद रीडर की गिरफ्तारी करवाई है. बिहार में एक ओर जहां जहरीली शराब से हुई मौत के बाद बिहार के मुख्यमंत्री शराबबंदी को लेकर सख्त नजर आ रहे हैं, वहीं, बिहार में शराबबंदी कानून का पालन करवाने वाली पुलिस ही शराब पीकर ड्यूटी करते पकड़ी जा रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि जिनके कंधे पर शराबबंदी कानून को पालन करवाने की जिम्मेदारी है, जब वही शराबबंदी कानून का उल्लंघन कर रहे हैं, तो आम जनता से क्या उम्मीद लगाई जा सकती है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.