पटना: जक्कनपुर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुए एक व्यवसायी की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों के घर कुर्की जब्ती करना शुरू कर दिया है. पुलिस ने बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में कुर्की जब्ती का काम शुरू कर दिया है.
आरोपी अभिषेक के घर से शुरू हुई कुर्की
बता दें कि राजधानी में पिछले दिनों अपराधियों ने एक मच्छरदानी व्यापारी हरिहर प्रसाद की हत्या कर दी थी. इसी कड़ी में शुक्रवार को पटना पुलिस की टीम ने बुद्धा कालोनी थाना क्षेत्र में कुर्की जब्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पहली कुर्की जब्ती की कार्रवाई आरोपी अभिषेक के घर से शुरू की गई है. पुलिस ने ये कदम कोर्ट से आदेश मिलने के बाद उठाया है. पुलिस दो अलग-अलग क्षेत्रों में ये कार्य करेगी.
ये भी पढ़ें: Etv भारत से बोले तेज प्रताप- हैदराबाद की तर्ज पर बिहार में भी हो ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई
कोर्ट से आदेश मिलने के बाद शुरू हुई प्रक्रिया
इस दौरान एएसपी किरण यादव ने बताया कि इस हत्याकांड में नामजद दोनों आरोपियों के घर कोर्ट से कुर्की का आदेश मिलने के बाद प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. ऐसे जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने की पहल पुलिस की ओर से शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में नामजद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए भी लगातार छापेमारी की जा रही है. इन दोनों आरोपियों पर दबाव बनाने के लिए कुर्की की प्रक्रिया शुरू की गई है.