पटना: बिहार में लॉक डाउन का मंगलवार को दूसरा दिन रहा. बार-बार समझाने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग सड़क पर घूमते नजर आ रहे हैं. लेकिन, पुलिस भी सख्ती के साथ उनसे पेश आ रही है.
पटना के राजेंद्र नगर गोलंबर के पास ईटीवी भारत की टीम ने लॉक डाउन का जायजा लिया. गोलंबर के पास से गुजर रही गाड़ियों और लोगों से पुलिस सख्ती से पेश आती नजर आई. पुलिस लोगों से आई कार्ड दिखाने को कहा और उनसे सड़क पर निकलने की वजह पूछी.
पुलिस बरत रही सख्ती
हालांकि, जो लोग दैनिक जरूरत की खरीदारी करते दिख रहे हैं, पुलिस उन्हें नहीं रोक रही है. लेकिन, बाकी लोगों के साथ पुलिस की सख्ती साफ नजर आ रही है. कोरोना से संभावित संक्रमण के कारण पुलिस ने लोगों को सड़क पर निकलने से मना किया है. लॉक डाउन का मतलब पूरी तरह घर में कैद रहना है. जब तक जरूरी न हो तब तक बाहर न निकलना.
बिहार में 3 पॉजिटिव मामले
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस के 3 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें से 1 की मौत हो गई है. अन्य 2 आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है. केंद्र और राज्य सरकार इसके रोकथाम के लिए लगातार कोशिश कर रही है.