पटना: राजधानी पटना में पुलिस के उस समय हाथ-पैर फूल गए, जब तीन अलग अलग जगहों से तीन शवों की बरामदगी की गई. तीनों शवों की मौत को लेकर पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया है. वहीं, पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.
अहले सुबह पटना के बोरिंग कैलान रोड के नाले में एक व्यक्ति का शव मिला. पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर ही रही थी कि पुलिस को फिर सूचना मिली की राजीव नगर इलाके में भी दानापुर के रहने वाले सिक्योरिटी गार्ड की लाश भी नाले में पड़ी हुई है. जानकारी मिलते ही पुलिस आनन-फानन में शव को बरामद कर लिया.
दो शवों की हुई शिनाख्त
पुलिस इस दोनों मामले को सुलझाने में जुटी थी कि बहादुरपुर के लॉज में एक लड़के की लाश की सूचना पुलिस तक पहुंची. वहीं पाटलिपुत्रा नाले के मिले शव की शिनाख्त दानापुर के रहने वाले भोला के रूप में की गई. तो बहादुरपुर इलाके में मिले शव की शिनाख्त नालंदा के छात्र के रूप में हुई है जो इस इलाके में रहकर पढ़ाई करता था. वहीं पुलिस तीसरे शव की शिनाख्त करने में जुट गई है. इसके साथ ही इस पूरे मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.