पटना: बिहार में इन दिनों पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) चल रहा है. इस दौरान बड़े पैमाने पर अवैध शराब की तस्करी (Liquor Smuggling in Bihar) हो रही है. प्रत्याशियों द्वारा चुनाव में शराब का इस्तेमाल वोटरों को लुभाने के लिए किये जाने के मामले सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में पटना पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप को बरामद किया है.
यह भी पढ़ें- ट्रक में ऊपर तक भरी थी खाद की बोरी.. नीचे छिपाकर रखी थी अंग्रेजी शराब
मामला पटना जिले के दानापुर के खगौल थाना क्षेत्र का है. तस्कर पंचायत चुनाव में खपाने के लिए ट्रक में छिपाकर शराब लाये थे. पुलिस ने छापेमारी कर 2600 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया. इसके साथ ही तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया. तस्कर शराब की सप्लाई दानापुर के उसरी पंचायत में करने वाले थे. गिरफ्तार किए गए युवकों में एक दानापुर, एक हरियाणा और एक दिल्ली का रहने वाला है.
पुलिस के अनुसार तीनों काफी समय से शराब तस्करी के धंधे में लिप्त थे. शराब की खेप बिहार आने की सूचना आबकारी विभाग को मिली थी. विभाग द्वारा पुलिस अधिकारियों को खबर दी गई. दानापुर एएसपी सैयद इमरान मसूद ने खगौल पुलिस की टीम गठित कर कार्रवाई की. सैयद इमरान मसूद ने कहा कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. इसके साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- पुलिस ने मारा छापा तो शराब माफिया ने काट दी बिजली, रात के अंधेरे में किया हमला.. 5 पुलिसकर्मी जख्मी