पटना: छत्तीसगढ़ के बड़े कारोबारी प्रवीण सोमानी का अपहरण रायपुर से 8 जनवरी को हुआ था. पुलिस की जांच में बिहार कनेक्शन के ठोस सबूत मिले हैं. इसको लेकर बिहार पुलिस के साथ छत्तीसगढ़ पुलिस भी वैशाली जिले में लगातार छापेमारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक अपहरणकर्ता प्रवीण सोमानी को वैशाली में छुपा कर रखे हुए हैं.
वैशाली में होने की पुष्टि कर रहा मोबाइल लोकेशन
मोबाइल लोकेशन के अनुसार अपहरणकर्ताओं ने उन्हें बिदुपुर और राघोपुर इलाके में छुपा रखा है, लेकिन नेटवर्क कमजोर होने के कारण पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. पुलिस का शक वैशाली के कुख्यात अपहरणकर्ता चंदन सोनार पर जा रहा है. चंदन सोनार वैशाली जिले का रहने वाला है और कई राज्यों के बड़े कारोबारियों को यहां किडनैप कर फिरौती वसूल चुका है.
चंदन सोनार किडनैपर्स गिरोह पर शक
चंदन सोनार ने 2014 में दमन के कपड़ा कारोबारी सोहेल हिंगोरा का अपहरण किया था. 9 करोड़ की फिरौती लेने के बाद उसे छोड़ा था. उसके बाद आसनसोल के बड़े व्यापारी तेजपाल सिंह के अपहरण में भी उसी का नाम आया और ऐसा कहा जा रहा है कि तेजपाल सिंह को भी दो करोड़ से ज्यादा फिरौती लेने के बाद ही उसने चंगुल से रिहा किया था.
बड़े कारोबारियों को निशाना बनाता है चंदन सोनार
चंदन सोनार वो कुख्यात किडनैपर है जो दूसरे राज्यों के बड़े कारोबारियों का अपहरण कर बिहार लाता है और मोटी रकम वसूलता है. इस अपहरण की घटना में भी पुलिस का शक चंदन सोनार पर ही है, क्योंकि अपहरणकर्ता का मोबाइल लोकेशन वैशाली जिले के इर्द-गिर्द ही मिल रहा है.
बिहार-छत्तीसगढ़ पुलिस कर रही छापेमारी
प्रवीण सोमानी छत्तीसगढ़ के नामी व्यवसायी हैं और जिस तरह से पुलिस का शक या जांच में सामने आया है भले ही पुलिस मुख्यालय इसको लेकर किसी भी तरह का बयान नहीं दे रहा, लेकिन बिहार और छत्तीसगढ़ पुलिस की विशेष टीम लगातार वैशाली के कई क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है.
बता दें कि चंदन सोनार गैंग का अपहरण मामले में पुराना नाम रहा है, लेकिन इस गैंग के अपराधियों ने किसी की भी फिरौती के लिए आज तक हत्या नहीं की है.