पटना: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन लागू है. ऐसे में जो दिहाड़ी पर काम करने वाले लोग थे, उनके लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम कर पाना मुश्किल हो गया है. ऐसे में इन पटना पुलिस इन जरूरतमंदों को दो वक्त का भोजन मुहैया करा रही है.
जरूरतमंदों को दिया गया खाना
पटना के वीरचंद पटेल पथ के पास एक इलाका है, जहां काफी संख्या में रिक्शा वाले रहते हैं. लॉक डाउन होने की वजह से रिक्शा वाले अपनी दिहाड़ी नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में दो वक्त की रोटी जुटा पाना इनके लिए काफी मुश्किल हो रहा है. इन रिक्शावाले की मदद करने के लिए पटना पुलिस पूरी तरह साथ खड़ी नजर आ रही है.
शनिवार को कोतवाली थाना प्रभारी रमाशंकर सिंह के नेतृत्व में पटना के डाक बंगला चौराहे से लेकर इनकम टैक्स होते हुए वीरचंद पटेल पथ तक सभी जरूरतमंदों को खाना और पानी बांटा गया. खाना और पानी लेने के बाद जरूरतमंदों ने पुलिस को धन्यवाद दिया.
ये भी पढ़ें: राशन दुकानदार कर रहे अनाज की कालाबाजारी, पूर्व पार्षद ने मौके पर पहुंच कर दिलवाया राशन
बेवजह सड़कों पर ना निकले
रिक्शा चालक राजकुमार ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से भूख की समस्या से परेशान हैं. शुक्रवार से पुलिस दो वक्त का खाना पहुंचा रही है. जिसकी वजह से लोगों को काफी राहत मिल रही है.
पुलिस खाना बांटने के बाद खाना प्राप्त कर लिए लोगों से उनका नाम और पता भी ले रही है और उनसे यह अनुरोध कर रही है कि आप जहां हैं वहीं रहें. बेवजह सड़कों पर ना निकले. नाम पता नोट करने के बाद पुलिस यह आश्वासन भी दे रही है कि जिस जगह पर खाना दिया जा रहा है, वहीं पर रोजाना पुलिस दो वक्त का खाना-पीना मुहैया कराएगी.