पटना: कोरोना वायरस को लेकर बिहार की चिंता भी बढ़ रही है. तब्लीगी मरकज मामला प्रकाश में आने के बाद बिहार प्रशासन सजग हो चुका है. दिल्ली में निजामुद्दीन की जमात से कई लोग प्रदेश में आ चुके हैं. उनमें से कुछ को क्वॉरेंटाइन में भेजा गया है. इन सबके बीच राजधानी पटना की सड़कों पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है.
कोरोना वायरस ने बढ़ाई बिहार वासियों की चिंता
दिल्ली के तब्लीगी मरकज से बड़ी संख्या में लोग बिहार आ चुके हैं और प्रशासन के हाथ-पांव फूल रहे हैं. मरकज में शामिल होने वाले कुछ लोगों को क्वॉरेंटाइन में भेजा गया है.
राजधानी पटना की सड़कों पर पुलिस ने बढ़ाई चौकसी
राजधानी पटना की सड़कों पर लोग तो कम नजर आ रहे थे, लेकिन प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. सरकार हालात पर काबू पाने की भरपूर कोशिश कर रही है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.