पटना: नगर में मोबाइल और चेन स्नैचिंग करने वाले सक्रिय गिरोहों के खिलाफ पुलिस काफी सख्त नजर आ रही है. इसी कड़ी में जिले के दानापुर पुलिस ने चेन और मोबाइल स्नैचिंग करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है.
इसको देखते हुए पुलिस ने मोबाइल और चेन स्नैचिंग करने वाले उदय चौधरी को शाहपुर थाने के उसरी से गिरफ्तार किया है. वहीं थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि बैक कॉलोनी और आरपीएस मोड़ के पास मोबाइल और चेन स्नैचिंग करने के मामले में उसरी निवासी लाल बाबू चौधरी के पुत्र उदय चौधरी को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार अपराधी को भेजा जेल
गिरफ्तार उदय से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. वहीं गिरफ्तार उदय के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसके घर आकर पूरे घर के सामान को फेंक दिया.