पटना: लॉकडाउन को सफल बनाने और लोगों के घरों से निकले पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस प्रसाशन ने डिजिटिल इंडिया का सहारा लेना शुरू कर दिया है. पुलिस ड्रोन की मदद से सभी भीड़-भाड़ वाले इलाकों की निगरानी कर रही है.
ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी
लॉकडाउन के दौरान पटनासिटी के सभी क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई जा रही है. जिससे कोई भी व्यक्ति बिना वजह अपने घर से बाहर नहीं निकले और कोरोना जैसी बीमारी पर अंकुश लगाया जा सके.
लोगों से अपील
गौरतलब है कि राज्य में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. राज्य में मरीजों की संख्या लगभग 300 तक पहुंच चुकी है. इस दौरान पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे बिना वजह अपने घरों से बाहर न निकलें. तभी इस संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सकेगा.