पटना: जिले में सातवें चरण में मतदान होना है. इसको लेकर पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. हर स्तर पर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया जा रहा है. इसी कड़ी में पटना यूनिवर्सिटी के तमाम हॉस्टल कमरों को भी खंगाला जा रहा है.
दरअसल, चुनाव के दौरान हॉस्टल के खाली कमरों में आपराधिक या अवैध गतिविधियां होने की संभावना बढ़ जाती हैं. इसलिए एहतियातन जांच अभियान चलाया जा रहा है.
सुरक्षा बलों ने ली हॉस्टल की तलाशी
लोकसभा चुनाव में पटना यूनिवर्सिटी के बच्चों का राजनीतिक पार्टी गलत इस्तेमाल करती हैं. इसी की रोकथाम के लिए प्रशासन ने चेकिंग अभियान छेड़ रखा है. सोमवार को सुरक्षा बलों की टीम ने डॉग स्क्वायड के साथ पहुंचकर हॉस्टल की तलाशी ली. हॉस्टल्स में चल रहे इस सर्च अभियान के दौरान छात्रों के बीच हड़कंप मच गया. छात्र इस पुलिसिया कार्रवाई को देख पहले तो कुछ समझ नहीं सके. लेकिन, बाद में जानकारी के बाद छात्रों ने भी इस सर्च अभियान के दौरान पुलिस का सपोर्ट किया.